कटारिया के गढ़ में वसुंधरा :भाजपा नेता प्रतिपक्ष ने 3 दिन पहले उठाए थे सवाल; 23 से 25 नवंबर राजे का दौरा


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मेवाड़ दौरा अगले विधानसभा चुनाव-2023 के लिए चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है।

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने विरोधियों को सबक सिखाने के लिए देव दर्शन का प्लान किया है। वे नेता प्रतिपक्ष के गढ़ मेवाड़ से 23 नवंबर से हेलिकॉप्टर के जरिए यात्रा शुरू कर रही हैं। खास बात यह है गुलाबचंद कटारिया ने तीन दिन पहले ही वसुंधरा राजे पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि वे पिछले तीन उपचुनाव में कहां थीं, जबकि वे स्टार प्रचारक थीं।

इसके बाद ही वसुंधरा का मेवाड़ दौरा राजनीतिक चर्चा में आ गया है। इसे राजे का अगले विधानसभा चुनाव-2023 के लिए चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है, क्योंकि राजे ने 2018 विधानसभा चुनाव से पहले भी मेवाड़ से सुराज गौरव यात्रा निकाली थी।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को देंगी सियासी जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में धार्मिक और सामाजिक यात्रा के साथ फील्ड में उतरने जा रही हैं। उपचुनाव में हार के लिए राजे का नाम लेकर निशाना साधने वाले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के ही मेवाड़ क्षेत्र में राजे ने 23 से 25 नवंबर को बड़ी यात्रा की प्लानिंग कर सियासी जवाब देने की तैयारी कर ली है। वे चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों में मंदिरों के दर्शन करेंगी और दिवंगत जनप्रतिनिधियों के घर संवेदना भी जताने जाएंगी।

कटारिया ने राजे पर लगाए हैं उपचुनावों से नदारद रहने के आरोप
वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा 23 नवंबर को सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन से शुरू होगी। धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम मीणा के घर शोक संवेदना जताने भी राजे जाएंगी। मेवाड़ में हाल ही दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावाद में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद उनके दौरे की सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं, क्योंकि उदयपुर संभाग से ही आने वाले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया खुद वसुंधरा राजे का नाम लेकर उन पर पिछले उपचुनावों से नदारद रहने के आरोप लगा चुके हैं। अब राजे उन्हीं के गढ़ में अपनी पैठ और ताकत दिखाएंगी।

राजे के खास सिपहसालार पूर्व मंत्री यूनुस खान, राजपाल सिंह शेखावत, कालूलाल गुर्जर, श्रीचन्द कृपलानी, विकास मगरा, बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह रावत को दौरे की तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि कटारिया को इस संबंध में जानकारी तक नहीं दी गई है। व्यक्तिगत आरोप के बाद वसुंधरा राजे ने पार्टी का नहीं, बल्कि व्यक्तिगत धार्मिक-सामाजिक यात्रा कार्यक्रम बनाकर सियासी मैसेज देने की तैयारी की है।

इस यात्रा को विरोधियों को जवाब देने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए राजे की तैयारियों का शंखनाद भी माना जा रहा है। पूर्व सीएम राजे ने विधानसभा चुनाव-2018 का शंखनाद भी मेवाड़ से सुराज गौरव यात्रा निकालकर किया था।

राजे का प्रस्तावित कार्यक्रम

23 नवंबर – चित्तौड़गढ़ का सांवरिया जी मंदिर, प्रतापगढ़ के लसाड़िया में धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम मीणा के घर, अरथूना में जीतमल खांट और बांसवाड़ा में भवानी जोशी के घर, त्रिपुर सुंदरी मंदिर दर्शन का कार्यक्रम।
24 नवंबर – उदयपुर के झाड़ोल में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के घर, उदयपुर में राजसमंद से दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के घर, एकलिंगजी मंदिर, नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर, चारभुजानाथ मंदिर में दर्शन करेंगी।
25 नवंबर – भीलवाड़ा के गोवर्धनपुरा में करेड़ा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवंगत नाथूलाल गुर्जर की मूर्ति का अनावरण करेंगीं। बेगूं में आचार्य महाश्रमण से मुलाकात प्रस्तावित है। पूर्व मंत्री रहे दिवंगत चुन्नीलाल धाकड़ के घर संवेदना जताने का कार्यक्रम।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ड्रैगन की भूटान में घुसपैठ:चीन ने 25 हजार एकड़ में अवैध तरीके से 4 गांव बसाए, यह भारतीय बॉर्डर से बिलकुल नजदीक

Thu Nov 18 , 2021
नई दिल्ली। चीन अपनी चालबाजियों से बाज आता नहीं दिख रहा है। भारत के साथ सीमा विवाद के बीच ड्रैगन पड़ोसी देश भूटान की सीमा में भी घुसपैठ कर चुका है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अपने बॉर्डर […]

You May Like

Breaking News