जागरूक जनता नेटवर्क
चित्तौड़गढ़। ज़िला कलक्टर ने घुमक्कड़ लोगों, संत महात्मा, कैदी, वृद्धाश्रम के लोग, भिखारी, मनोरोग चिकित्सालय में भर्ती मनोरोगी एवं पुनः सुधार केंद्र के लाभार्थियों के टीकाकरण के निर्देश दिए हैं। नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि इसी क्रम में जिले के इंदिरा रसोई केंद्रों पर आने वाले असहाय वर्ग का शुक्रवार को टीकाकरण किया गया। स्वायत शासन विभाग के उप निदेशक विनय पाठक और नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने इंदिरा रसोई केंद्रों का निरीक्षण किया एवं उप निदेशक पाठक ने भी इस पहल की सराहना की। आरसीएचओ डॉ हरीश उपाध्याय ने बताया कि जिला चिकित्सालय, बस स्टैंड चित्तौड़गढ़ शहर, चंदेरिया, निंबाहेड़ा, रावतभाटा एवं कपासन स्थित इंदिरा रसोई केंद्रों पर असहाय वर्ग के कुल 180 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि इन दिनों ऐसे असहाय लोगों का भी टीकाकरण करना शुरू कर दिया गया है जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है।
रविवार को कोविशिल्ड की दूसरी डोज़ वालों के लगेंगे टीके
आरसीएचओ डॉ हरीश उपाध्याय ने बताया कि दूसरी डोज़ वालों का टीकाकरण भी प्रमुखता से किया जाना है। रविवार को ऐसे लोगों को को कोविशिल्ड की दूसरे डोज़ का टीका लगाया जाएगा जिनके 84 दिन पूरे हो चुके हैं।
.
.
.
.
.