कोरोना के ढीले पड़ते ही बीकानेर में वेक्सीनेशन पड़ा धीमा,18+ वालों के डोज को लेकर आई यह खबर
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में कोरोना की आहट कम होते ही वेक्सीनेशन भी ढीला पड़ गया है, जंहा दो दिन से 18+ वेक्सीन के लिए पूरा शहर स्वास्थ्य विभाग पर नजरें गड़ाए हुए इस आस में था कि सोमवार को 18+ वालों को वेक्सीन की डोज लगेगी, लेकिन पूरे प्रदेश में वेक्सीन की किल्लत के चलते बीकानेर पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है । जंहा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 44 आयु वर्ग वालों का सोमवार को वेक्सीनेशन नही होगा । ऐसे में इस आयु वर्ग वाले स्लॉट बुकिंग को लेकर परेशान ना हो क्योंकि आज ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन नही होगी । वंही जानकारी यह भी मिल रही है कि जिले में वेक्सीन की कमी के चलते अगले दो दिन तक 18+ वालों के टीकाकरण का कार्यक्रम फिलहाल ठंडे बस्ते में दिखाई दे रहा है, हालांकि डोज आने की संभावना पूरी बनी हुई है। सोमवार को बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 45+ आयु वर्ग वालो के सेशन आयोजित किये जायेंगे जिसमे कोविशील्ड व कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी ।

।