अनलॉक- 3 की गाइडलाइन जारी, बाजारों का समय 7 बजे , शादी समारोह व धार्मिक स्थलों को मिली शर्तों के साथ छूट, देखे गाइडलाइन

जयपुर@जागरूक जनता । प्रदेश में कोरोना की ढीली चाल होते ही आज शाम राज्य सरकार ने प्रदेश में ऑनलाइन-3 की गाइडलाइन जारी कर दी है । जिसमे बाजरों का समय अब तीन घण्टे और बढाते हुए शांय 7 बजे तक कर दिया है लेकिन यह छूट उन्ही को मिलेगी जिनके कार्मिको को वेक्सीन की डोज लग चुकी हो, वंही इस तीसरी गाइडलाइन में बहुत सी छूट दी है । जैसे शादी समारोह, धार्मिक स्थलों को खोलने सम्बंधित कई महत्वपूर्ण रियायतें कुछ शर्तों के साथ दी गई है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में दिए गए सुझावों के मद्देनजर प्रदेश में छूट का दायरा बढ़ाते हुए त्रिस्तरीय जन-अनुशासन दिशा-निर्देश 3.0 (अनलॉक -3) के तहत विभिन्न गतिविधियों में छूट दी है। इस संबंध में गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है, जो 28 जून, 2021 सोमवार प्रातः 5 बजे से लागू होगी।

गृह विभाग की अनलॉक -3 गाइड लाइन
  • ऐसे सभी सरकारी कार्यालय जहां कार्मिकों की संख्या 25 से कम है, वहां शत-प्रतिशत कार्मिक एवं जिन कार्यालयों में कार्मिकों की संख्या 25 या 25 से अधिक है, उनमें 50 प्रतिषत कार्मिक अनुमत होंगे। ऐसे कार्यालय जिनमें 60 प्रतिशत कार्मिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है, उनमें शत-प्रतिशत कार्मिक अनुमत होंगे। कार्यालयों का समय प्रातः 9ः30 से सायं 6 बजे तक रहेगा। विभागाध्यक्ष गर्भवती महिलाओं, विकलांग एवं को-माॅरबिडिटी स्थिति वाले कार्मिकोें को वर्क फ्राॅम होम की अनुमति दे सकेंगे।
  • शहर में संचालित सिटी/मिनी बसों का संचालन प्रातः 5 से सायं 8 बजे तक अनुमत होगा। किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
  • शहर में संचालित सिटी/मिनी बसों का संचालन चालक एवं परिचालक द्वारा वैक्सीन की कम से कम पहली डोज लगवाने के बाद प्रारम्भ होगा।
  • निजी वाहनों से आवागमन प्रातः 5 से सायं 8 बजे तक सोमवार से शनिवार अनुमत होगा।
  • सभी व्यक्तियों के लिए सार्वजनिक उद्यान प्रातः 5 से प्रातः 8 बजे खुल सकेंगे। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की डोज लगवा ली है, उन्हें सायं 4 से सायं 7 बजे तक की भी अनुमति होगी।
  • जिन जिम एवं रेस्टोरेन्ट के कम-से-कम 60 प्रतिशत स्टाफ का वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है, उन्हें अतिरिक्त 3 घंटे यानि सायं 4 से सायं 7 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। ऐसे जिम एवं रेस्टोरेन्ट संचालकों को ग्राहकों की स्क्रीनिंग की सुविधा एवं मास्क की अनिवार्यता का ध्यान रखना होगा।
  • सभी दुकानों, क्लबों, जिम, रेस्टोरेन्ट्स, माॅल एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा अपने स्टाफ का वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य होगा। कितने प्रतिशत स्टाफ का वैक्सीनेशन हो चुका है, उन्हें इसकी सूचना भी डिस्प्ले करनी होगी। वैक्सीनेशन प्रतिशत का सर्टिफिकेशन म.प्दजपउंजपवद के माध्यम से दिनांक 1 जुलाई, के पश्चात् कर प्राप्त कर सकेंगे।
  • ऐसे बाजारों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों जिनके कार्मिकों के कम-से-कम 60 प्रतिशत स्टाॅफ का फस्र्ट डोज आफ वैक्सीनेशन हो चुका हो, उन बाजारों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अतिरिक्त 3 घंटे यानि सायं 4 से सायं 7 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।
  • क्लबों में केवल आउटडोर खेल गतिविधियां अनुमत होंगी, परन्तु इनडोर खेल गतिविधियां उनके लिये अनुमत होंगी, जिन्होंने वैक्सीन ले ली हो। इन क्लबों में संचालित रेस्टोरेन्टस सुविधाएं भी अनुमत होंगी। रेस्टोरेन्ट्स आदि में बैठाकर खिलाने की सुविधा सोमवार से शनिवार प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक रेस्टोरेन्ट की बैठक व्यवस्था की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ, एक छोडकर एक, के रूप से अनुमत होगी।
  • सार्वजनिक परिवहन, माल ढुलाई तथा अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहनों एवं सरकारी वाहनों के लिए पेट्रोल एवं डीजल पम्प, सीएनजी, पेट्रोलियम एवं गैस से संबंधित खुदरा एवं थोक आउटलेट खोलने की अनुमति होगी। निजी वाहनों के लिए पेट्रोल एवं डीजल प्रातः 5 से सायं 8 बजे तक भरवाया जा सकेगा।
  • वैवाहिक कार्यक्रम 30 जून, 2021 के बाद आयोजित करने की सलाह दी गई है।
  • अति-आवश्यक स्थिति में विवाह घर पर ही अथवा कोर्ट मैरिज के रूप में करने की अनुमति होगी। जिसमें अब 11 व्यक्ति अनुमत होंगे, जिनकी सूचना पोर्टल या 181 पर देनी होगी। विवाह से सम्बन्धित किसी समारोह, डीजे, बारात-निकासी, प्रीतिभोज आदि की 30 जून, 2021 तक अनुमति नहीं होगी। मैरिज गार्डन, मैरिज हाॅल एवं होटल परिसर शादी-समारोह हेतु अनुमत नहीं होंगे।
  • 1 जुलाई, से मैरिज गार्डन, मैरिज हाॅल्स एवं हाॅटल परिसर इत्यादि शादी-समारोह हेतु अधिकतम 40 व्यक्ति (25 आयोजनकर्ता का परिवार व अतिथि +10 बैण्ड-बाजे वाले+ 5 अन्य व्यक्ति) की संख्या के साथ दी गई शर्तो के अनुसार सायं 04ः00 बजे तक अनुमत होंगे, जिसकी सूचना पोर्टल या 181 पर देनी होगी। विवाह से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात-निकासी, प्रीतिभोज इत्यादि की अनुमति नहीं होगी।
आर्थिक एवं पर्यटन गतिविधियों के सम्बन्ध में
  • चूंकि राजस्थान पर्यटन का मुख्य केन्द्र है एवं व्यवसाय की दृष्टि से पर्यटन राजस्थान की आर्थिक स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है इस हेतु पर्यटन, फिल्म शूटिंग से सम्बन्धित गतिविधियों को आइसोलेशन जोन काॅन्सेप्ट के आधार पर संचालन निम्न शर्तों के साथ अनुमत किया जा सकेगा।
  • ऐेसे रिसोर्ट, जिनका क्षेत्रफल लगभग 10 हजार वर्ग मीटर या इससे अधिक है एवं मेहमानों और अतिथियों के ठहरने के लिए 40 या इससे अधिक कमरों की व्यवस्था हैै।
  • उक्त गतिविधि हेतु जिला कलक्टर से पूर्व में अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा साथ ही पोर्टल पर भी सूचना देनी होगी।
  • मेहमानों की संख्या परिसर के आकार के अनुसार निर्धारित की जाये।
  • आयोजनकर्ता द्वारा समारोह में सम्मिलित होने वाले मेहमान एवं अतिथियों की आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट या कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा।
  • समस्त अतिथियों को रिसोर्ट में एक बार प्रवेश के पश्चात् समारोह खत्म होने तक बाहर घूमना अनुमत नहीं होगा।
  • किसी भी प्रकार के मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह/ जुलूस/त्योहारों/मेलों/हाट बाजार इत्यादि के आयोजन की अनुमति नहीं होगी।
  • संपूर्ण प्रदेश में शनिवार सायं 8 से सोमवार प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन वीकेंड कफ्र्यू रहेगा। इसके अलावा प्रदेश में प्रतिदिन सायं 8 बजे से अगले दिन प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन कफ्र्यू रहेगा।
धार्मिक स्थलों के सम्बन्ध में
  • प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थलों पर लोगों का आवागमन धार्मिक स्थल से जुड़े व्यक्तियों द्वारा वैक्सीन की कम से कम पहली डोज लगवाने के पश्चात आमजन हेतु निम्न दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए प्रातः 5 बजे से सायं 4 बजे तक खोलेे जा सकेंगे।
  • जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कन्टेनमेन्ट जोन/कफ्र्यू क्षेत्र में किसी भी धार्मिक स्थल को खोलने की अनुमति नहीं होगी।
  • बड़े धार्मिक स्थल जहां स्थानीय निवासियों के साथ-साथ अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों के व्यक्ति भी दर्शनार्थ एवं पूजा-अर्चना हेतु आते हैं, उनको खोले जाने से पूर्व जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये पर्याप्त सुरक्षात्मक उपाय धार्मिक स्थल प्रबंधन द्वारा कर लिये गये हैं।
  • धार्मिक स्थलों में व्यक्तियों के प्रवेश पर इस तरह अंतराल रखा जाये कि एक समय में पूजा स्थल के अन्दर व्यक्तियों की संख्या इस सीमा तक सीमित हो कि प्रत्येक व्यक्ति के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी हो। मस्जिदों में अदा की जाने वाली नमाज के दौरान नमाजियों की संख्या उपलब्ध स्थान एवं सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए रखी जावे।
  • धार्मिक स्थल में फूल-माला, प्रसाद, चादर व अन्य पूजा सामग्री ले जाने एवं घंटी बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।
  • बड़े धार्मिक स्थलों में विशेष दिनों में दर्शनार्थियों की भीड़ नहीं जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जाये। आरती आनलाइन देखने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
  • धार्मिक आयोजनों या धार्मिक जुलूसों की अनुमति बिल्कुल नहीं होगी।
  • जिला प्रशासन, पुलिस एवं धार्मिक स्थलों की प्रबंध समिति/मंडल/ट्रस्ट द्वारा हेल्थ प्रोटोकाॅल की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराई जाये।
  • उपरोक्त वर्णित शर्तों एवं सामान्य सुरक्षा सावधानियों का उल्लंघन किये जाने पर जिला कलक्टर/जिला कलक्टर द्वारा अधिकृत प्राधिकारी द्वारा सम्बन्धित धार्मिक स्थल को बंद कराया जा सकेगा।
  • राज्य में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जन सुरक्षा की दृष्टि से यह अति आवश्यक है कि धार्मिक स्थलों को सावधानीपूर्वक खोला जाये साथ ही उक्त दिशा-निर्देशों की पालना की माॅनिटरिंग करने के लिए समस्त जिलों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिले के सभी विधायकगण, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समिति मेें सदस्य तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सदस्य सचिव होंगे।
  • जिले में प्रत्येक धर्म गुरू, प्रमुख धार्मिक स्थलों के ट्रस्ट के अध्यक्ष अथवा मुख्य प्राधिकारी का विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनयन जिला कलक्टर द्वारा किया जाएगा

पढ़े पूरी गाइडलाइन….

Date:

5 COMMENTS

  1. Bis in die 1980er-Jahre empfing er Bond regelmäßig in seinem holzgetäfelten Büro, um ihn dort mit seinem neuen Auftrag zu betrauen. Ms Marine-Vergangenheit drückte sich außerdem
    in seiner Sprache aus („Der Premierminister hängt
    mich an der höchsten Rahe auf!“). Auch im Büro des Geheimdienstchefs fanden sich Schiffsmodelle
    oder Gemälde mit Seefahrtsszenen. M hat gute Kontakte zur Spitze der britischen Politik, und während er seinen Agenten die grobe Arbeit im Feld überlässt, fungiert er selbst häufig als Diplomat in Verhandlungen mit dem sowjetischen KGB und als Koordinator der
    Einsätze. Bond bringt seinen Chef gelegentlich in peinliche Situationen, etwa wenn er
    mit einer Agentin im Bett liegt und diese Szene von hochrangigen Funktionsträgern gesehen wird.

    Er droht dem Agenten damit, ihm wichtige Aufträge zu entziehen oder ihn gar in den Innendienst zu
    versetzen – eine Arbeit, die Bond laut eigener Aussage nicht liegt.

    In einem Interview mit Deadline verriet er außerdem, mit welcher großen Filmreihe es ebenfalls nie hingehauen hat.
    Im Juni 2011 heiratete er seine britische Schauspielkollegin Rachel Weisz, mit der er seit 2010 liiert und als Ehepaar im Mystery-Thriller
    Dream House aus dem Jahr 2011 zu sehen war. Von 2005
    bis 2010 war er mit der US-amerikanischen Filmproduzentin Satsuki Mitchell liiert.
    Von 1992 bis 1994 war er mit der schottischen Schauspielerin Fiona Loudon verheiratet.
    Darin verkörpert er die Rolle des Detective Benoit Blanc, für die er eine
    Nominierung für einen Golden Globe Award in der Kategorie Bester Hauptdarsteller –
    Komödie oder Musical erhielt.

    References:
    https://online-spielhallen.de/cobra-casino-deutschland-ein-tiefer-blick-auf-das-spielerlebnis/

  2. Avantgarde Casino delivers a premier blackjack experience with variants to suit every playing style.
    Diving into the poker scene at Avantgarde Casino reveals a rich tapestry of gaming options designed for players of all skill levels.

    Lightning Roulette electrifies the experience with multipliers
    up to 500x on straight-up bets, and Auto Roulette speeds up gameplay for those seeking faster action. The live multiplier display creates genuine tension as players decide
    between securing modest wins or risking everything for larger payouts.
    These fast-paced games have become player
    favorites at Avantgarde Casino for their transparency and strategic elements.

    Join our Sleep Care Community — a trusted hub of sleep health professionals,
    product specialists, and people just like you. This means
    that if you have spent around 20 minutes in bed
    and are having trouble sleeping, it is best to get out of bed and do something relaxing in low light, and then return to bed once you
    feel tired. Ideally, you want to avoid an association between your bed and frustration from sleeplessness.
    When doing work in your bed, it’s harder to wind down at night without thinking about tomorrow’s to-do list.
    You want a strong mental association between your
    bed and sleep, so try to keep activities in your bed limited strictly to sleep and sex.
    If you have a comfortable bed, you may be tempted to spend
    your leisure time in it, but this can actually cause problems at bedtime.

    Restless legs syndrome (RLS) causes night-time urges to move your legs and disrupt a good night’s rest.
    Don’t toss and turn if you’ve gone to bed and haven’t fallen asleep after 20 minutes.
    Finding ways to manage stress healthily can be critical to your sleep hygiene.

    Nicotine is a stimulant—waking you up—with studies noting effects on sleep quality as well.
    Night-time trips to the bathroom can disrupt your sleep.

    References:
    https://blackcoin.co/play-21910-free-casino-games-no-sign-up/

  3. Casino Mate has become one of Australia’s
    most trusted online gaming destinations. Contact methods for the support staff include live chat, email, and phone.
    To prevent cyber theft of any player’s sensitive information, the
    casino employs the most advanced 128-Bit encryption software.
    The casino allows conventional payment options like Skrill, Neteller, and
    EcoPayz in addition to well-known ones like Visa and Mastercard.
    The mobile casino is equally secure as the desktop
    version and works with all iOS and Android smartphones.

    The website contains thousands of games, and this list is constantly updated with new game
    products from the leading developers. When a client closes the account the bonuses are not refunded.
    The deposit bonus is activated after entering the correct code.
    Another offer involves separate VIP programs within a Club Mate environment where players get points and rewards depending on how often they play.

    This promotion is perfect for pokies enthusiasts who want to try
    new titles without committing extra funds.
    It is an excellent incentive for regular participants to
    top up their accounts at the beginning of the week and enjoy more
    gaming opportunities. Known as the Monday Reload Bonus, this promotion provides a 40% match bonus of up to AU$200.

    References:
    https://blackcoin.co/goat-spins-casino-in-australia-real-money-casino-wins/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 January 2026

Jagruk Janta 7 January 2026Download

तू-तू, मैं-मैं के बीच ‘लड़ना है तो बाहर आ जा’, BAP विधायक ने बीजेपी सांसद को धमकाया….

बांसवाड़ा में बैठक के दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत...