अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव सोमवार सुबह राजकीय कला महाविद्यालय के खेल ग्राउंड पहुंचे


केंद्रीय मंत्री और अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव सोमवार सुबह राजकीय कला महाविद्यालय के खेल ग्राउंड पहुंचे। यहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए खेल संबंधित समस्या और संसाधनों की जानकारी ली। इस दौरान खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स ट्रैक, पेयजल और कोच जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी से भूपेंद्र यादव का अवगत कराया। इस मौके पर यादव ने खिलाड़ियों को सरकार गठन के बाद अलवर में खेलों के संबंध में संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मीडिया से बातचीत में यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन की योजना बनाई थी लेकिन कांग्रेस की सरकार ने 5 साल तक इस पर कोई काम नहीं किया। अब राजस्थान व मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है दोनो सरकारों के बीच ईआरसीपी योजना के लिए एमओयू किया है निश्चित रूप से इस योजना के पूर्ण होने के बाद अलवर को डार्क जोन से निकाला जाएगा।


Next Post

राजस्थान पुलिस के Ex DG भगवान लाल सोनी की BJP में एंट्री, ज्वाइन होते ही कही ये बात

Tue Apr 9 , 2024
Lok Sabha Election 2023 : भगवान लाल सोनी राजधानी जयपुर के पहले पुलिस कमिश्नर रहे चुके हैं। इसके अलावा वे राजस्थान पुलिस अकादमी में निदेशक और फिर राजस्थान एन्टी करप्शन ब्यूरो में महानिदेशक जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं। […]

You May Like

Breaking News