यूजीसी नेट परीक्षा: 6 से 11 अक्टूबर के बीच होगी


  • नेट परीक्षा की तिथि घोषित
  • 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच होगी परीक्षा
  • 5 सितंबर तक करेंगे सकेंगे नेट परीक्षा के लिए आवेदन
  • दिसंबर 2020 और जून 2021सत्र की परीक्षा एक साथ

जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने यूजीसी नेट परीक्षा (ugc net exam) की तिथि घोषित (date announced) कर दी है। परीक्षा का आयोजन एक साथ 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित होगी। कोविड के चलते दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा के आयोजन और जून 2021 की आवेदन की प्रक्रिया में देरी हुई, इसलिए दोनों सत्रों की परीक्षा को एक साथ करवाया जा रहा है। यानी एनटीए ने दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा और जून 2021 सत्र की परीक्षा को मर्ज कर दिया है। अक्टूबर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.nic व ठ्ठह्लड्ड.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2021 है। उम्मीदवार 7 सितंबर से 12 सितंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दो शिफ्टों में किया जाएगा।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गहलोत करेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण

Sat Aug 14 , 2021
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों सहित कई जगह झंडारोहण किया जाएगा। जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों सहित कई जगह झंडारोहण किया जाएगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित […]

You May Like

Breaking News