यू. ई. एम यूनिवर्सिटी में कॉग्निटिव और क्लॉउड कंप्यूटिंग पर दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय सम्मलेन का होगा आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के सानिध्य में कॉग्निटिव और क्लाउड कंप्यूटिंग पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (IC3Com) 1-2 अगस्त, 2024 को आयोजित होने जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ, शिक्षाविद और उद्योग के पेशेवर एकत्र होंगे ताकि उन्हें कॉग्निटिव और क्लाउड कंप्यूटिंग के नवीनतम उन्नतियों की गहराई समझाई जा सके। यह दो दिवसीय आयोजन सोचने, गणने और व्यापार के संघटन, कंप्यूटेशन, और व्यवसाय के एकीकरण पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें Big डेटा, आईओटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, और कोग्निटिव विज्ञानों पर ध्यान दिया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर विभाग कि सहायक प्रोफेसर ज्योति खंडेलवाल ने बताया की पहले दिन का कार्यक्रम उद्घाटन समारोह से शुरू होगा, जिसके बाद आदर्श वक्ताओं द्वारा की गई की-नोट प्रस्तुत होगी, जिनमें IIT खड़गपुर से प्रो. (डॉ.) सौम्य कांति घोष, शिक्षा और शिक्षाविद-भारत-SAS के मुख्य Subham चैटर्जी, T-Hub, हैदराबाद से तकनीकी स्टार्टअप्स के मेंटर Mr. Sunil David, बर्ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा, झारखंड से प्रो. (डॉ.) चिन्मय चक्रवर्ती, सक्सेसिव टेक्नोलॉजीज के मुख्य रणनीति अधिकारी, नई दिल्ली से Mr. गौरव मलिक, और राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला, गड़ांकी, भारत से Mr. M. दुर्गा राव शामिल होंगे। दोपहर में एक समवर्ती पेपर प्रस्तुत करने की सेशन होगी, जिसमें उच्चतम-गुणवत्ता वाले अनुसंधान और नवाचारी अनुप्रयोगों का प्रदर्शन किया जाएगा।

सम्मलेन के दूसरे दिन और तकनीकी सत्रों के साथ जारी रहेगा, और गहरी चर्चाओं और नेटवर्किंग के और अवसर प्रदान करेगा। सम्मेलन का उद्देश्य सहयोग और ज्ञान साझा करने में योगदान करना है, जो कॉग्निटिव और क्लाउड कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकियों के विकास में मदद करेगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करने हेतु एमएसएमई और निर्माताओं को सशक्त बनाएं-बागड़े

“राजस्थान बिज़नेस फ़ोरम”का शुभारंभ जयपुर। देश का औद्योगिक विकास मुख्यतः...

Jagruk Janta Hindi News Paper 21 January 2026

Jagruk Janta 21 January 2026Download जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को...

11 फरवरी को पटल पर रखा जायेगा राजस्थान प्रदेश का बजट

राजस्थान बजट की तारीख का ऐलान करने के साथ...