-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले की खाजूवाला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया है । पुलिस की इस कार्रवाई में दो शातिर चोरों को दबोचा गया है पकड़े गए चोरों से पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त किया है । खाजूवाला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरों की गैंग से दहशत का माहौल बना हुआ था, जिससे पुलिस के लिए मोटरसाइकिल चोर सिरदर्द बन गए थे । इन घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में ग्रामीण एडिशनल एसपी सुनील कुमार व खाजूवाला सीओ अंजुम कायल के निकटतम सुपरविजन में खाजूवाला पुलिस थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई । टीम द्वारा शातिर चोरों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए । इस दौरान सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध लोगो को टारगेट कर आसपास पता किया गया व साथ ही श्रीगंगानगर में सम्भावित इलाके में संदिग्धों के स्कैच से मुखबिरों से आसूचना एकत्रित की गई । पुलिस टीम ने मुखबिरों से मिली खुफिया सूचना पर तीन आरोपियों को नामजद करते हुए उनके ठिकाने पर दबिश का प्लान टारगेट किया गया । टीम ने पूरे प्लानिंग के साथ शातिर चोरों के ठिकाने पर दबिश देकर
घड़साना मंडी निवासी 19 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र बुधराम नायक व 20 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार पुत्र हेतराम नायक को चोरी की गयी मोटरसाईकिल के साथ दबोच लिया । चोरी की घटनाओं में शामिल तीसरा आरोपी
घड़साना निवासी प्रवीण कुमार पुत्र मनीराम नायक भूमिगत चल रहा है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार उसका पीछा कर रही है लेकिन आरोपी इतना शातिर है कि पुलिस के आने से पहले ही अपनी लोकेशन बदल देता है । पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनो आरोपीयों घडसाना से एक अन्य मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया है । पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है ।
उल्लेखनीय है, खाजूवाला थाने में विगत 26 अगस्त को परिवादी लक्ष्मीकांत ने रिपोर्ट दी की अज्ञात चोरों ने अस्पताल परिसर मे खडी उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली । जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच हेडकांस्टेबल महेन्द्रसिह को जांच सौंपी गई । जिस पर पुलिस ने कड़ी मेहनत से जांच करते हुए मोटरसाइकिल चोरों का पता लगाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
इस टीम को मिली सफलता
खाजूवाला पुलिस थाना स्तर पर गठित टीम में हेडकांस्टेबल महेन्द्रसिह,कांस्टेबल अमरजीतसिह,ललित कुमार आदि ने कड़े परिश्रम से अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में इन शातिर चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया है।