रीट भर्ती-2016 अंग्रेजी की एसएलपी वापिस लेगी सरकार,सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
जयपुर #jagruk janta| बुधवार देर रात वो खबर प्रदेश के बेरोजगारों तक पहुंची जिसका इंतजार वे गत ढ़ाई वर्ष से कर रहे थे | स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने ट्वीट की मार्फत रीट भर्ती 2016 अंग्रेजी की सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापसी की घोषणा की | उन्होंने प्रदेश के बेरोजगारों को बधाई प्रेषित करते हुए लिखा कि सरकार के इस निर्णय से अंग्रेजी के 826 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूचि जारी हो सकेगी | उक्त सूचना मिलते ही प्रदेशभर के बेरोजगारों में खुशी की लहर दौड़ गई | पिछले एक वर्ष से बेरोजगारों का यह मुद्दा लगातार प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया में छाया रहा है | मामले में बेरोजगारों के लिए संघर्षरत चूरू निवासी वेदपाल धानोठी ने प्रदेश सरकार के उक्त कदम को ऐतिहासिक करार दिया | साथ ही शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री का विशेष आभार प्रकट किया | उन्होंने बताया कि सरकार के उक्त निर्णय से इस लंबित भर्ती में अंग्रेजी के 826 तथा गणित-विज्ञान के 877 बेरोजगार अभ्यर्थियों को नियुक्ति का अवसर मिलेगा | साप्ताहिक ‘जागरूक जनता’ लगातार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाता रहा है | इस मामले में हाई कोर्ट की एकल व डबल पीठ बेरोजगारों के हित में निर्णय दे चुकी थी | लेकिन सरकार ने उक्त निर्णय को एसएलपी की मार्फत सुप्रीम कोर्ट में चुनौति दे रखी थी | जबकि पीड़ित बेरोजगार लगातार उक्त एसएलपी को वापिस लेने की मांग सरकार से कर रहे थे |
.
.
.
.
.
.