TRF वैश्विक आंतकी संगठन घोषित: अमेरिकी कदम को चीन ने भी ठहराया सही, बिलबिलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान स्थित लश्कर आतंकवादियों के मुखौठा संगठन द रेजिस्ट्रेंट फ्रंट (टीआरएफ) को अमेरिका द्वारा वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किए जाने से शहबाज शरीफ को बड़ा झटका लगा है। इस बीच चीन ने भी टीआरएफ पर अमेरिकी कार्रवाई को सही ठहरा दिया है।

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा पहलगाम हमले के आतंकियों को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किए जाने से पाकिस्तान बिलबिला उठा है। अमेरिका ने अभी एक दिन पहले ही पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (The Resistance Front – TRF) को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया है। वहीं अब चीन ने भी अमेरिका के इस कदम को सही ठहरा दिया है। इससे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और ट्रंप के साथ लंच करने वाले पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को भी तगड़ा झटका लगा है।

बौखलाया पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अमेरिका के इस कदम के बाद टीआरएफ का संबंध लश्कर से होने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने अपने देश में मौजूद आतंकवादी नेटवर्क को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही उसने पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जोड़ने की किसी भी कोशिश को सिरे से खारिज कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, “पाकिस्तान ने संबंधित आतंकी संगठनों के नेटवर्क को व्यापक रूप से खत्म किया है। उनके सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

पाकिस्तान को नहीं थी अमेरिका से सख्त एक्शन की उम्मीद
ट्रंप के साथ लंच करने के बाद पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को भी यह उम्मीद नहीं थी कि ट्रंप उनके खिलाफ इतना सख्त एक्शन ले सकते हैं। मगर अब अमेरिका के इस फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि “पहलगाम आतंकी हमले की जांच अभी तक अनिर्णायक है और इसे किसी निष्क्रिय और प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ना तथ्यों के विरुद्ध है।” विदेश कार्यालय ने अमेरिका के निर्णय पर प्रत्यक्ष टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन उसने संकेत दिया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में प्रतिबद्ध है और उसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दिशा में कई कदम उठाए हैं।

जिगरी दोस्त चीन भी हुआ पाकिस्तान के खिलाफ
पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों पर अमेरिकी कार्रवाई का चीन ने भी स्वागत किया है। चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के साथ टीआरएफ पर अमेरिकी एक्शन को सही ठहराया है। इससे पाकिस्तान की रही-सही उम्मीदें भी धूमिल हो गई हैं। अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) को “विदेशी आतंकवादी संगठन” और “विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी संगठन” घोषित किए जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा,

“चीन हर प्रकार के आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है और 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। चीन क्षेत्रीय देशों से आतंकवाद-रोधी सहयोग को बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखने का आह्वान करता है।” जाहिर है चीन ने अपने इस बयान से अमेरिकी कदम को एक तरह से सही ठहराया है और पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों का विरोध किया है। इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

धूमधाम से निकाली बाबा खाटूश्याम की ध्वजा पदयात्रा

सांगानेर| खाटूश्याम सेवा समिति बालावाला से आठवीं विशाल पदयात्रा...

भाजपा की मीडिया कार्यशाला 18 को, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का मिलेगा मार्गदर्शन

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला...

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच 10 मिनट बंद कमरे में चर्चा

उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस...