तबादले-पोस्टिंग:ट्रेनिंग पूरी करने के बाद राजस्थान आए 7 नए IAS अफसर को मिली फील्ड पोस्टिंग, 4 के किए तबादले; 3 RAS पोस्टिंग की वेटिंग में

जागरूक जनता
जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा में सलेक्ट होने और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 7 नए IAS अधिकारियों को राजस्थान में पोस्टिंग मिली है। ये सभी अधिकारी 2021 बैच के है। इन सभी अधिकारियों का चयन मई 2020 में हुआ था। अब इन अधिकारियों को पहली बार फील्ड पोस्टिंग मिली है। इधर कार्मिक विभाग ने 4 अन्य IAS अधिकारियों के भी तबादले किए है, जबकि 3 RAS अधिकारियों को पोस्टिंग के लिए आदेशों की प्रतीक्षा (APO) में रखा है।

कार्मिक विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक जिन 7 नए अधिकारियों को पहली बार पोस्टिंग मिली है उसमें ललित गोयल को उपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट बूंदी, धिगदे स्नेहल नाना को उपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट झाड़ोल (उदयपुर), गिरधर को उपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट भवानीमंडी (झालावाड़), रिशव मंडल को उपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुमेरपुर (पाली), सलोनी खेमका को उपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट बड़गांव (उदयपुर), राहुल जैन को उपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौंमू (जयपुर) और कनिष्क कटारिया को उपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामगंज मंडी (कोटा) के पद पर लगाया है।

इन अधिकारियों का किया तबादला
प्रताप सिंह को CEO भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण से CEO दौसा जिला परिषद एवं माडा CEO, अमित यादव को नगर निगम दक्षिण जोधपुर आयुक्त से हटाकर सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, रोहिताश्व सिंह तोमर को नगर निगम उत्तर जोधपुर आयुक्त से हटाकर CEO भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण अलवर और सुशील कुमार को उपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजसमंद से हटाकर CEO भरतपुर जिला परिषद एवं माडा CEO बनाया है।

ये RAS अभी वेटिंग में
सरकार ने IAS के तबादलों के अलावा 3 RAS अधिकारियों को पदों से हटाकर नई तैनाती के लिए वेटिंग में किया है। इसमें उपखण्ड अधिकारी बूंदी के पद पर तैनात कैलाश चंद गुर्जर, CEO जिला परिषद भरतपुर पद से राजेन्द्र सिंह चारण और CEO जिला परिषद दौसा से लक्ष्मीकांत बालोत है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...