बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते डेंगू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रविवार को एक बार फिर बीकानेर में डेंगू के 19 नए मरीज सामने आए है। ऐसे में बीकानेर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 500 को पार कर गया है। जबकि डेंगू से बीकानेर में अब तक चार मौतें भी हो चुकी है। वंही स्वास्थ्य विभाग की डेंगू जांचो के प्रति उदासीनता से शहर भर के मरीजों में खासा गुस्सा है, क्योंकि बीकानेर में डेंगू की जांच केवल जिला हॉस्पिटल और पीबीएम चिकित्सालय में ही हो रही है जबकि स्वास्थ्य विभाग चाहे तो शहर की डिस्पेंसरियों में यह व्यवस्था लागू हो सकती है जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी ।