कृषकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए कृषि प्रयोगशालाओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर तत्परता से किए जा रहे हैं परीक्षण

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने शुक्रवार को दुर्गापुरा स्थित कृषि विभाग की कीट नियंत्रण, मृदा परीक्षण, बीज परीक्षण, कीटनाशी अवशेष परीक्षण, जैव उर्वरक तथा समन्वित कीट प्रबंधन प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया।
शासन सचिव द्वारा प्रयोगशालाओं की समस्त गतिविधियों जैसे नमूना प्राप्त करना, कोडिंग, परीक्षण इत्यादि गतिविधियों की विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। उन्होंने प्रयोगशालाओं में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानकों व एनएबीएल मानकों के अनुसार कार्य करने एवं सजगता व तत्परता से कार्य निष्पादन हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने विश्लेषण कार्य समय पर पूरा कर परीक्षण रिपोर्ट आदान निरीक्षकों एवं मुख्यालय की गुण नियंत्रण शाखा को शीघ्र भिजवाने के कहा तथा अमानक नमूनों की विश्लेषण रिपोर्ट निरीक्षकों एवं मुख्यालय को प्राथमिकता से भिजवान हेतु निर्देशित किया। जिससे राज्य के कृषकों को गुणवत्ता युक्त कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि रसायन श्री एच एस मीना , संयुक्त निदेशक कृषि श्री अजय कुमार पचौरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

डॉ. अम्बेडकर के सिद्धान्तों व विचारों को करें आत्मसात- डॉ. गर्ग

संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की शोभायात्रा को डॉ....

108 प्रकार की द्रव औषधियों सहित पंचामृत से हुआ जन्माभिषेक हुआ

जयपुर । नाहरी का नाका शास्त्री नगर स्थित चमत्कारेश्वर...