कॉलेजों की नई सरकार बनाने के लिए छात्र संगठनों को दिखाने पड़े लड़कियों के लटके-झटके, इतने प्रतिशत रही वोटिंग
बीकानेर@जागरूक जनता। कॉलेजों की नई सरकार के लिए शुक्रवार का दिन छात्र संगठनों से लेकर छात्र छात्राओ के लिए वोटिंग का दिन जोश से लबरेज रहा जंहा बीती देर रात तक वोटरों को रिझाने के लिए संगीत संध्या के बहाने कामुक लड़कियों के लटके झटके दिखाए गए। और फिर सुबह होते ही उम्मीदवारों के समर्थक अलग अलग टोलियों में वोटरों को गाड़ियों से मतदान स्थल तक पहुंचाने में लगे रहे। वंही बीच बीच मे हार जीत को लेकर अलग अलग दावे होते रहे।
इस बार चौकानें वाली बड़ी बात यह रही कि प्रमुख कॉलेजों व विवि में मतदान प्रतिशत कम रहा। कॉलेजों में 40 से 45 प्रतिशत और विश्वविद्यालयों में करीब 50 से 60 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र भी वितरित किए जाते रहे। मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक हुआ। नए वोटर उत्साहित विवि-महाविद्यालयों में पहली बार वोट देने के लिए बीकानेर जिले के आसपास के छात्र व छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। माना जा रहा है कि नए मतदाता विद्यार्थी ही इस बार प्रत्याशियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। सभी कॉलेज व विवि 27 अगस्त को मतगणना के दिन वापस इन मतपेटियों को ले जाकर मतगणना करवाएंगे।
बीकानेर में इन कॉलेजों में इतने पड़े वोट
जानकारी के अनुसार महाराजा गंगासिंह विवि में 590,डूंगर कॉलेज में 4400, एम एस कॉलेज में 1462,जैन कन्या कॉलेज में 419,जैन पी जी कॉलेज में 187,रामपुरिया जैन कॉलेज में 457,नेहरू शारदा पीठ में 64 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
डूंगर कॉलेज में हल्का बल प्रयोग
उधर संभाग के सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय में पुलिस को उस समय बल प्रयोग करना पड़ा। जब प्रत्याशियों के समर्थकों के एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी से माहौल खराब होने के हालात बने। इस दौरान एसएफआई प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस के बल प्रयोग का विरोध भी किया। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा भी हुआ।