टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता अरविंद कुमार बाघेला ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन

अरविंद कुमार और फिल्म के कार्यकारी प्रोड्यूसर ब्रजेश पाठक को एसआर प्रोडक्शन की ओर से मिला ‘राजस्थान गौरव रत्न’ सम्मान

जयपुर। राजस्थानी सिनेमा में एक नया इतिहास रचती फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा रही है, बल्कि इसके कलाकार भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रहे हैं। इसी क्रम में फिल्म के निर्देशक और अभिनेता अरविंद कुमार बाघेला ने रविवार को अपना जन्मदिन जयपुर के जेम सिनेमा में दर्शकों और फैंस के साथ मिलकर मनाया। इस अवसर पर दर्शकों और प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं। अरविंद कुमार ने अपने प्रशंसकों के साथ केक काटा और फिल्म की सफलता का श्रेय दर्शकों को दिया। उन्होंने कहा, “टाइगर ऑफ राजस्थान केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि मेरे राज्य के गौरव और परंपराओं को सलाम करने की एक कोशिश है।”

 ‘राजस्थान गौरव रत्न’ सम्मान से गए नवाजे

 इस समारोह के दौरान डायरेक्टर ,अभिनेता अरविंद कुमार भगेला और फिल्म के कार्यकारी प्रोड्यूसर और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के ब्रजेश पाठक की एसआर प्रोडक्शन शिंपी रंधावा द्वारा राजस्थान गौरव रत्न से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राजस्थान की संस्कृति, कला और सिनेमा को नई पहचान देने के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

कलाकारों और विशिष्टजनों की उपस्थिति से सजी शाम

कार्यक्रम में फिल्म के तमाम कलाकार और सहयोगी भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे, शिम्पी रंधावा, महिपाल सिंह कटारिया, अशोक बाफना, नरपत, दीपेंद्र परमार, हितेश, जैस्मीन, मान सिंह, हेमंत, हर्षित, रघुबीर सिंह, रश्मि परमार, भावना शर्मा (एजुकेशनिस्ट), दीपेंद्र सिंह परमार, हर्षित माथुर, मुमताज। फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान अपनी रियलिस्टिक स्टोरीलाइन, दमदार अभिनय और राजस्थानी संस्कृति के जीवंत चित्रण के लिए लगातार प्रशंसा बटोर रही है। तीन हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर इसकी मजबूत उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्रीय सिनेमा में भी अपार संभावनाएं हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

डिग्गी कल्याण जी में सर्वधर्म समाज के ग्यारह जोडों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ

डिग्गी कल्याण जी. अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं कल्याण धणी...

अष्टम शिव पार्थिव महारुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

13 जुलाई 2025 को होगा भव्य आयोजन चौमूं | विराज...

पोशिका गुप्ता ने भारत को गौरवान्वित किया: एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित

राजस्थान मूल निवासी निशानेबाज पोशिका गुप्ता को कजाकिस्तान में...

दूर हो रहीं दूरियां, सुशासन हो रहा साकार…जयपुर में राहत 1300 पार

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर संचालित रास्ता...