बीकानेर में आंधी ने दी दस्तक, अनाज मंडी में वर्षो पुराना पेड़ धराशायी
बीकानेर@जागरूक जनता। फाल्गुन माह के प्रारम्भ होते ही बीकानेर में आंधी ने दस्तक दे दी है । रविवार शाम को आई तेज आंधी ने बीकानेर के आसमान को धूल के आगोश में ले लिया । इस आंधी ने अनाज मंडी के ऑफिस के सामने वर्षो पुराने पीपल के पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया, गनीमत रही कि रविवार होने की वजह से इसके आसपास कोई नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता था । इससे भी बड़ा हास्यास्पद नजारा यह था कि इस पेड़ को बीच रास्ते से हटाने की जहमत मंडी प्रशासन ने नही की । जागरूक व्यापारियों ने इस परेशानी से जागरूक जनता के सवांददाता गणेश सेवग को अवगत कराते हुए बताया कि इस अवरुद्ध रास्ते से मंडी में स्थित बैंक व मंडी ऑफिस जाने का मुख्य रास्ता है, लेकिन बीच रास्ते पर टूटे पड़े पेड़ की वजह से व्यापारी व मंडी से जुड़े लोग खासे परेशान हुए । हालांकि देर शाम लगभग 5 बजे के करीब पेड़ को हटा लिया गया । जिससे व्यापारीयों ने राहत की सांस ली ।
।
।