सूरज माली पर जानलेवा हमले मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो जब्त, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

चित्तौड़गढ़। कपासन क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर लगातार आवाज उठाने वाले और कपासन विधायक अर्जुनलाल जिंगल के वादों को बार-बार याद दिलाने वाले सोशल एक्टिविस्ट सूरज माली पर कुछ दिन पूर्व अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था। कार में सवार होकर आए बदमाशों ने गणपति फैक्ट्री के पास बाइक रोककर लाठी-सरियों से मारपीट की, जिससे सुरज माली के दोनों पैर टूट गए। इस हमले के बाद कपासन क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पीड़ित सूरज माली का फिलहाल अहमदाबाद में इलाज चल रहा है, वहीं घटना से उनकी मां की तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गुस्साए लोगों ने कपासन के 5 बत्ती चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

इसी बीच गुरुवार को कपासन थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की सफेद स्कोर्पियो गाड़ी जब्त कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों में कैलाश चन्द्र गुर्जर (23) व राधेश्याम गुर्जर (27) निवासी दोलपुरा थाना कारोई जिला भीलवाड़ा और मदनलाल गुर्जर (23) निवासी गोवलिया थाना कारोई जिला भीलवाड़ा शामिल हैं।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साईबर सेल, डीएसटी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर 80 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा 200 से अधिक वाहनों की जांच की। इसी आधार पर स्कोर्पियो और आरोपियों तक पहुंच बन सकी।

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने घटना से पहले सुरज माली की गतिविधियों की रैकी की थी और रास्तों की जानकारी जुटाई थी। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सूरज माली पर हमला क्यों किया गया। पुलिस इस पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जनसुनवाई में सैकड़ों की Bheed, सामूहिक आपत्ति – “किसी भी कीमत पर नहीं देंगे स्वीकृति”

पिण्डवाड़ा में प्रस्तावित खनन परियोजना पर फूटा ग्रामीणों का...