बीजेपी के इशारे पर हो रहा सब, जो कुछ हरकतें हो रही हैं उनमें बीजेपी पर आरोप लग रहे हैं : गहलोत
जयपुर। किसान आंदोलन में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 26 जनवरी को लालकिले की घटना और हिंसा जांच का विषय है कि सब कैसे हुआ, पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। अगर सरकार न्यायिक जांच बैठाती तो आगे जाकर इसके कारणों का पता चलता, जो लोग 70 दिन से शांति से बैठे थे वे तो गड़बड़ी कर नहीं सकते। इसकी निष्पक्ष जांच होना बहुत जरूरी है।
स्थानीय लोगों और आंदोलनकारी किसानों के बीच झड़प को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि जो कुछ हरकतें हो रही हैं उसमें बीजेपी का नाम आ रहा है। बीजेपी पर आरोप लग रहे हैं। वहां आपस में भिड़ने ने की जरूरत नहीं थी। आंदोलनकारियों से बात करना और समझाना यह काम सरकार और पुलिस प्रशासन का है। वहां गांव वालों केा भेजकर टकरव पैदा करना गलत है। गहलोत सीएम निवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
26 जनवरी को जो कुछ हुआ उसे कोई सपोर्ट नहीं कर सकता। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हो सकता। असामाजिक तत्वों ने घुसकर तमाशा किया। किसान शंति से अपनी बात रखें। पूरा देश का किसान उनके साथ है। भारत सरकार रुख समझ से परे है। कई बार कुछ वर्गों से जुड़े फैसलों पर बात नहीं की ताे उसे सुधारने में क्या हर्ज है। कृषि कानूनों पर संसद में चर्चा नहीं हुई। पीएम खुद किसानों को बुलाकर बात करें तो रास्ता निकल सकता है, लंबे समय तक इस तरह का आंदोलन न देशहित में है और न उचित है। अन्नदाताओं की अपनी आशंकाएं हैं ,वे अपने परिवार और आने वाली पीढियों के लिए चिंतित है। उम्मीद है पीएम खुद गौर करेंगे।