लूणकरणसर क्षेत्र की यह मुख्य सड़क सालों से अपने विकास का रोना रो रही, विधायक जी के वादे का अब भी है ग्रामीणों को इंतजार..

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित लूणकरणसर क्षेत्र में शेरेरा व रानीसर के बीच वाली सड़क अपने विकास का सालों से रोना रो रही है, लेकिन मजाल है इस और किसी का ध्यान गया हो, ताज्जुब की बात तो यह है कि इस रोड़ से अधिकारियों व नेताओ की गाड़ियां धूल के गुबारें उड़ाते हुए निकलती है, पर विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले नेताजी और सरकारी नुमाइंदे कागजी फाइलों में यंहा की तस्वीरें हकीकत से कंही बेहतर बताते है । शायद यही कारण है कि वर्षो पुरानी इस समस्या का कोई समाधान नही हुआ ।

तहसील सवांददाता शिवरतन सारस्वत को यंहा के वाशिदों ने बताया कि इस सड़क की हालत बरसात के दिनों में मजेदार सी हो जाती है जंहा कम्प्यूटर गेम की तरह बारिश के समय गड्ढो में सड़कों को ढूंढना पड़ता है, अगर थोड़ा संभल कर नहीं चला जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है । ग्रामीणों के अनुसार रोजाना सड़क पर चलने वालों को कमर दर्द की परेशानी हो गई है । सड़कों की दुर्दशा के चलते इस रोड से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है । ग्रामीणों ने नेताओ और अफसरशाही पर गुस्सा जताते हुए कहा कि आमतौर पर यह रास्ता 8 से 10 मिनट का है लेकिन नेताओं की कृपा से इसमें 35 से 40 मिनट का समय लगता है  ।

ग्रामीणों के अनुसार चुनाव के समय स्थानीय विधायक जी ने वादा किया था कि सड़क को बना दिया जाएगा। लेकिन अफसोस नेताजी के वादे सिर्फ चुनावी प्रोपगेंडा रहे , सारे वादे धरे के धरे रह गए। ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा जनता को विधायक जी से बहुत उम्मीदें थी लेकिन यहां पर विधायक जी जनता की उम्मीद पर खरे उतरते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि आखिर विधायक जी व सरकार के नुमाइंदे कब इस सड़क की सुध लेते है ??

Date:

1 COMMENT

  1. This couldn’t have come at a better time as I’ve been grappling with exactly this challenge in my own work. The actionable advice you’ve provided is immediately applicable and not just theoretical. I’m excited to implement some of these strategies and see how they work in practice. 知学乐园 features interactive demonstrations of this concept.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करने हेतु एमएसएमई और निर्माताओं को सशक्त बनाएं-बागड़े

“राजस्थान बिज़नेस फ़ोरम”का शुभारंभ जयपुर। देश का औद्योगिक विकास मुख्यतः...

Jagruk Janta Hindi News Paper 21 January 2026

Jagruk Janta 21 January 2026Download जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को...

11 फरवरी को पटल पर रखा जायेगा राजस्थान प्रदेश का बजट

राजस्थान बजट की तारीख का ऐलान करने के साथ...