चोरों की हुई चांदी,खाकी का नही इनको कोई ख़ौफ,काली रात में जमकर नोंच रहे खून पसीने की कमाई, पढ़े खबर

चोरों की हुई चांदी, खाकी का नही इनको कोई ख़ौफ, काली रात में जमकर नोंच रहे खून पसीने की कमाई, पढ़े खबर

बीकानेर@जागरूक जनता । शहर में चोरों की गैंग काफी समय से सक्रिय रूप से काली रात में बैखोफ होकर शहरवासियों की खून पसीने से अर्जित की हुई कमाई पर हाथ साफ करने में लगे हुए हैं । बीते दिनों से शहर में कई चोरियां हुई और बदसूरत यह सिलसिला लगातार आज भी जारी है । इन चोरों के बुलन्द हौसले को देखकर अब तो यह लगने लगा है मानो इनको अब खाकी का कोई ख़ौफ ही नही है । जबकि हकीकत में खाकी को लेकर धारणा यंहा तक हैं कि पुलिस चाहे तो एक पत्ता भी नही हिल सकता, तो इन चोरों की क्या मजाल… खैर अब आमजन में पुलिस की ढुलमुल कार्यशैली पर अब सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं । ऐसे में अब खाकी कप्तान प्रीति को इन वारदातों पर जल्द अंकुश लगाना होगा,जिस तरह प्रीति के निर्देशन में बीकानेर खाकी ने शहर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर राजफाश करते हुए जेल की सलाखों के पीछे डाला गया था ।

चोरों की एक और करतूत का मामला गंगाशहर थाने में दर्ज हुआ है । जिसमे चोरों ने बंद बड़े सुने मकान में अपनी वारदात को अंजाम दिया, इस चोरी का पता हाल ही में चला है । इस सम्बंध में पुरानी लाइन स्थित माणक चंद डागा के यहां किराए पर रहने वाले कमल बैद ने गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके मकान मालिक कलकत्ता रहते हैं तथा वह दूसरे फ्लोर में उनके मकान में रहता है। दिसंबर में वह परिवार सहित अपने ससुराल चला गया था। वापिस लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। मकान मालिक को सूचना दी गई। वे यहां आकर मुकदमा करवाने वाले थे लेकिन काम की वजह से यहां आना संभव नहीं हो पाया। परिवादी बैद के अनुसार चोरों ने ऊपर-नीचे दोनों घरों में चोरों ने सेंधमारी की है। घर से पंद्रह हजार रूपए, तीन पायल, 20 चांदी के सिक्के, सोने की बाली, नथनी व अंगूठी आदि सामान एक घर से चोरी हुए। वहीं दूसरे घर से सोने का हाफ सेट, सोने की अंगूठी, कान की जोड़ी, चांदी का सामान, पायल, कटोरी, पूजा की थाली, चौड़ी 14, चांदी के सिक्के व सत्तर हजार रुपए नकदी गायब हैं। थानाधिकारी राणीदान चारण के अनुसार चोरी पुरानी है। मामले की जांच शुरू की गई है। चोरी ट्रेस करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मामले की जांच एएसआई उम्मेद सिंह कर रहे हैं। 

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...