कार्यालयों में आज रहेगा सन्नाटा, लेखाकर्मी कार्य बहिष्कार कर रहेंगे धरने पर..

बीकानेर@जागरूक जनता। राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदेशव्यापी आह्वान पर बीकानेर जिला शाखा द्वारा प्रदेश संयोजक श्रीलाल भाटी व जिला संयोजक मनीष मेघवाल के नेतृत्व में सभी लेखाकर्मी आज कार्यालयों से अवकाश लेकर, कार्य बहिष्कार करते हुए कलक्टर कार्यालय कर्मचारी मैदान में सांकेतिक धरना देंगे इस दौरान सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। मेघवाल के अनुसार धरना सुबह साढ़े नौ बजे से तीन बजे तक दिया जाएगा, जिसमें बीकानेर जिले के समस्त लेखाकर्मी उपस्थित रहेंगे, धरने को सफल बनाने हेतू समस्त राजकीय कार्यालयों में जनसम्पर्क किया गया जिसमें प्रांतीय प्रतिनिधि अशोक कुमार माली, दयानिधि तिवाड़ी, भवानीशंकर किराडू, कमल सोलंकी, आशीष शर्मा, ओंकार सिंह के साथ ही अन्य लेखाकर्मी जिसमें लालचंद सोनी, अजय पुरोहित, गोपीराम किरोडीवाल, नरेश अग्रवाल, भरत व्यास, मयंक रांकावत, जगदीश शर्मा, मोतीराम, इमरान, लक्ष्मण ज्याणी, मुकेश जोशी, राजेश आसोप, विवेक चौधरी, अमिता व्यास, आकांक्षा शर्मा, श्रुति मोदी, विनिता रानी, मीतू डाडिया, अमित छंगाणी, प्रदीप पारीक, दीपक हर्ष, गिरिराज दत्त हर्ष, अजय मेहरा, प्रदीप शर्मा, प्रदीप तंवर, मनीष भाटी, दिलीप पांडिया, विक्रम सिंह, जितेंद्र लुणू, श्रीधर बिस्सा, चंद्रशेखर तर्ड, सुनित दिवाकर सहित अनेक साथियों ने धरने को सफल बनाने का आह्वान किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रेस क्लब में जामुन का पेड़ नाटक के जरिए प्रशासनिक व्यवस्था पर करारी चोट

जयपुर। बरसो से ढोह रहे लचर प्रशासनिक व्यवस्थाओं की...

केशव विद्यापीठ में पुरातन छात्र सम्मेलन-2025 संपन्न

जयपुर। श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय, केशव विद्यापीठ, जामडोली,...