
अविकानगर . भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे दिनांक 31 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक आईसीएआर के पश्चिम क्षेत्रीय संस्थानों के लिए खेलो के टूर्नामेंट-2025 का आयोजन अविकानगर परिसर मे आयोजित किये जायेगे l पश्चिस क्षेत्रीय स्पोर्ट टूर्नामेंट का उद्घाटन दिनांक 31 जनवरी, 2026 क़ो मुख्यअथिति श्रीमान कन्हैया लाल चौधरी जल संसाधन कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति आईसीएआर के विभिन्न संस्थानों के निदेशक डॉ जेपी मिश्रा, डॉ जे राणे, डॉ विनय भारद्वाज, डॉ एसपीएस तंवर, डॉ एच एस जाट एवं अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर संस्थान द्वारा की जाएगी l

टूर्नामेंट के चेयरमैन एवं अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार तोमर ने बताया कि इस खेलो के महाकुम्भ मे आईसीएआर के पश्चिम जोन के 21 संस्थानों जो कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं उत्तरप्रदेश मे स्थित है उनके 600 से ज्यादा कर्मचारियों विभिन्न खेलो की प्रतियोगिता मे भाग लेगे l इसके लिए अविकानगर संस्थान द्वारा अपने परिसर मे सभी पुरुष एवं महिला खिलाडी के आवास हेतु खेलगांव बनाया गया है l जिसमे सर्दी के हिसाब से सभी व्यवस्था खेलगाँव मे स्थापित की गई है जिसमे जैसलमेर मे आयोजित सम की तरह सुव्यवस्थित है l चार दिन के इस आयोजन के लिए निदेशक द्वारा सभी सहयोग एवं आपसी भाईचारे की अपील अपने परिसर के समस्त कर्मचारियों, उनके परिवार एवं मालपुरा वासियो से की गई l
अविकानगर मे आयोजित इस टूर्नामेंट के खेल प्रभारी एवं कोऑर्डिनेटर डॉ लीलाराम गुर्जर, को-कोऑर्डिनेटर इंद्रभूषण कुमार, भूपेंद्र कुमार गुर्जर एवं भीम सिंह द्वारा किया जायेगा l साथ मे सभी तरह की व्यवस्था के लिए अविकानगर के कर्मचारियों की टीम भी पूरी तरह तैयार रहकर करेंगी आवश्यक सहयोग l वर्तमान मे अविकानगर मे स्थापित खेलगाँव मे सभी तरह की तैयार क़ो दिया जा रहा अंतिम रूप एवं दिनांक 30 जनवरी से विभिन्न राज्यों के खिलाडी अविकानगर पहुंचगे l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l
जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VabCX4VDOQIUcf0b4w14
जागरूक जनता WhatsApp Group को Join करें…
https://chat.whatsapp.com/I7ImEiiBWrJIRP9LTTv2hG


