बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया है। जंहा बीते दिनों से हो रहे कोरोना के विस्फोट आज भी जारी है। रविवार सुबह की पहली रिपोर्ट में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है जिसमे एक साथ 73 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। जिसकी पुष्टि करते हुए CMHO डॉ बी एल मीणा ने बताया कि 1970 सेंपल में से 73 पॉजिटिव अभी रिपोर्ट हुए है । बता दे, कल शनिवार को 1707 सेंपल में 194 पॉजिटिव सामने आए थे । कल शाम तक बीकानेर में एक्टिव केसों की संख्या 594 हो गई थी। जिसमे से 592 मरीज होम क्वारनटाइन में है, केवल 2 मरीज ही हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
देखें आज रिपोर्ट हुए पॉजिटिव की सूची
