बीकानेरी कलाकार की टीम ने अलग अंदाज में दिया पर्यावरण बचाओ संदेश
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर के युवा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनता को जागरूक करने के लिए अलग अंदाज में मना रहे हैं पर्यावरण दिवस इस संदर्भ में बीकानेरी कलाकार की टीम ने हाथ में पौधों लिए और ऑक्सीजन मास्क लगाकर यह एहसास कराना चाहती है कि पौधों का हमारे जीवन पर बहुत बड़ा महत्व है वक्त रहते यदि हम नहीं संभले तो एक एक समय ऐसा भी आएगा जब हमें पढ़ते घूमते और मोबाइल चलाते वक्त हमे ऑक्सीजन मास्क लेकर घूमना पड़ेगा ऐसा ना हो इसलिए बीकानेर कलाकार की टीम ने बताया कि हमें सतर्क रहना चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए वनोन्मूलन को बचाना और जैव विविधता को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए अभी वर्तमान में पर्यावरण बहुत ही बदल चुका है यदि हम ना बदले तो उसके दुष्परिणाम आने वाली पीढियां भुगतेगी इस संदेश में दीपिका बोथरा विनय हर्ष फतेह मोहम्मद जैन इमाम और बीकानेर कलाकार की टीम शामिल हुई।