सोलर प्लांट की नेट मीटरिंग की व्यवस्था को 3 माह आगे बढाया जाए
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं विद्युतीय सलाहकार एम. एस. फगेडीया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 10 किलोवाट से अधिक के सोलर प्लांट लगाने पर 30 जून 2021 से समाप्त हो रही नेट मीटरिंग व्यवस्था को 3 माह आगे बढाने हेतु मांग पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि वर्तमान में पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण सभी उद्योग धंधे बमुश्किल अपनी आजीविका चला पा रहे हैं और ऐसे समय में मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर भारत सरकार ने उद्योग व व्यापार जगत की दुखती रग पर हाथ रखते हुए ग्रोस मीटरिंग व नेट मीटरिंग के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया था और इसके तहत 10 किलोवाट से अधिक के सोलर प्लांट लगाने पर 30 जून 2021 से नेट मीटरिंग व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाएगा | जहां एक और राज्य सरकार द्वारा अधिक से अधिक सोलर प्लांट लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाता रहा है वहीं दूसरी और वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण लगे लोकडाऊन के कारण प्रदेश के उद्यमी, व्यापारी व आमनागरिक सोलर प्लांट लगाने में असमर्थ रहे हैं और राज्य सरकार को कोरोना महामारी को देखते हुए वर्तमान व्यवस्था को बदलने की तिथि में भी बदलाव किया जाना चाहिए ताकि सोलर उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिल सके |