
जसोल। माघ माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के अवसर पर श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में गुप्त नवरात्रा पर्व का विधिवत शुभारंभ हुआ। श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ, गाजियाबाद से पधारे विद्वान आचार्यों एवं पंडितों द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना कर मां आदिशक्ति का आव्हान किया गया।
गुप्त नवरात्रा के प्रथम दिवस के अवसर पर प्रातःकालीन मंगला आरती से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माघ शुक्ल पक्ष में दर्शन के विशेष महत्व को देखते हुए हजारों श्रद्धालुओं ने श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी एवं श्री काला-गौरा भैरूजी मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और परिवार व समाज की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर मंदिर परिसर को पुष्प मालाओं एवं आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए झिग-झैग लाइनिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, प्रसाद चढ़ाने की सुचारु व्यवस्था तथा व्यापक वाहन पार्किंग प्रबंध किए गए।
गुप्त नवरात्रा के प्रथम दिवस पर जसोल नगर पालिका सर्व समाज, छत्तीस कौम की कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया। कन्याओं को फल-प्रसाद व अन्नपूर्णा प्रसादम करवाकर दक्षिणा भेंट की गई।
इस अवसर पर आचार्य श्री तोयराज जी ने कहा कि गुप्त नवरात्रा शक्ति साधना का विशेष काल है। इस दौरान किए गए तप और अनुष्ठान अनेक गुना फलदायी होता है।
उन्होंने बताया कि यह गुप्त नवरात्रा पर्व आगामी नौ दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन क्रमशः माता शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी एवं मां सिद्धिदात्री का विशेष पूजन एवं हवन किया जाएगा। तथा भगवान श्री शंकर का प्रतिदिन रुद्राभिषेक किया जाएगा।
जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VabCX4VDOQIUcf0b4w14
जागरूक जनता WhatsApp Group को Join करें…
https://chat.whatsapp.com/I7ImEiiBWrJIRP9LTTv2hG


