नेटबंदी में भी चालू रहा खाने पीने का दौर ऐसे मिल रही होम डिलीवरी की सुविधा


बीकानेर@जागरूक जनता। सरकारी आदेशों के अनुसार पटवारी परीक्षा होने के कारण 23 व 24 अक्टूबर को नेट सेवा बंद रखी जा रही है। इससे जन सामान्य में इंटरनेट द्वारा प्राप्त होने वाली सेवाओं जैसे ऑनलाइन ऑर्डर्स की डिलीवरी, सोशल मीडिया आदि पूरे दिन प्रभावित रहेंगे जिसके कारण जन सामान्य में असुविधा रहने की पूर्ण संभावना है ।

इंटरनेट बंद होने के कारण व्यापारी भाइयों और बीकानेरवासियों को आ रही समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए माय लोकल अड्डा ऐप्प के डिलीवरी पार्टनर मंगलवाणी एंटरप्राइज के पदम सेठिया ने बताया की इस समस्या से निपटने के लिए माय लोकल अड्डा ने एक अहम कदम उठाया है जिससे बीकानेरवासी और लोकल दुकानदार दोनों के दैनिक कार्य में आ रहे अवरोध को कम किया जा सकेगा ।

उन्होंने ये बताया की ग्राहक अपनी पसंद की दुकान से टेलीफोनिक ऑर्डर बुक कर सकते है और साथ ही साथ बीकानेर के कोई भी सेलर्स हमारे 723-2000-723,
7230-00-8230 नंबर पर फोन करके अपना ऑर्डर pick and drop करवा सकते हैं। नेटबंदी को ध्यान में रखते हुए ये सुविधा सभी सेलर्स को दी जा रही है जो माय लोकल अड्डा के साथ रजिस्टर्ड नही है वो भी इस नंबर पर कॉल कर अपना ऑर्डर बुक करवा सकते हैं।
इस नंबर पर ऑर्डर प्लेस होने पर सभी ग्राहकों के घर उनका ऑर्डर किया गया सामान आसानी से पहुंचा दिया जायेगा।

इसी के साथ पदम जी ने बताया की बीकानेर की आम जनता माय लोकल अड्डा प्लेटफॉर्म की “पिक एंड ड्रॉप” सर्विस का उपयोग करके अपना निजी सामान भी एक जगह से दूसरी जगह आसानी से भिजवा या मंगवा सकती हैं ।

माय लोकल अड्डा ऐप्प को download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper

My Local Adda से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कॉल करे- 7230003072


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करवा चौथ : देश भर में सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए कर रही व्रत, जाने चंद्रोदय व पूरी कथा विधि

Sun Oct 24 , 2021
आज करवा चौथ का व्रत मनाया जा रहा है जिसमें सुहागिन महिलाएं सुबह से लेकर रात तक विधि-विधान से करवा चौथ के नियमों का पालन करते हुए उपवास रखेंगी। सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार करती हैं और सबसे […]

You May Like

Breaking News