6 से 8 मई को पणजी गोवा में होगी क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशिप…

राजस्थान स्टेट क्वानकिडो चैम्पियनशिप सम्पन्न..
6 से 8 मई को पणजी गोवा में होगी क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशिप…

बीकानेर@जागरूक जनता। वियतनामी मार्शल आर्ट क्वानकिडो की राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप जयपुर स्थित पुर्णतः वातानुकूलित नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न भारवर्ग के सब जुनियर, कैडेट, जुनियर, सीनियर तथा मास्टर एथलीट ने भाग लिया। क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों का चयन आगामी 6 से 8 मई को पणजी गोवा में आयोजित होनै वाली नेशनल क्वानकिडो चैम्पियनशिप के लिए किया गया है।
राजस्थान स्टेट क्वानकिडो चैंपियनशिप के आयोजन सचिव रजनीकांत वर्मा ने बताया कि राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों के मेल फिमेल खिलाड़ियों ने भाग लिया। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत, प्रशांत डांगी, तरुण राठी तथा हिमांशु सारस्वत द्वारा रेफरी एवं ज्युरी के रुप में टुर्नामेंट में सहयोग किया गया।
इससे पूर्व क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के प्रेसीडेंट बाबू लाल मलिंडा, स्टेट जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार, भाजपा शहर जिला खेल सहसंयोजिका शोभा सारस्वत तथा क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत द्वारा भारतमाता तथा श्रीगणेश जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

बीकानेर जिले ने जीती सेकण्ड स्टेट ट्राफी

डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि बीकानेर जिले से विभिन्न भारवर्ग के 30 एथलीट ने भाग लिया। जिसमें 18 गोल्ड, 05 सिल्वर तथा 05 ब्रोंज सहित कुल 28 मैच जीतकर ओवरऑल सेकण्ड ट्राफी अपने नाम की। जबकी पहला स्थान जयपुर जिला तथा दूसरा स्थान भरतपुर जिले ने प्राप्त किया।

इन्होंने जीते गोल्ड मैडल

केडेट विभिन्न भारवर्ग में विष्णु तिवाड़ी, सीनियर वर्ग में जयश्री बांद्रा, दीपा स्वामी, पूजा भाम्भु, योगिता स्वामी, पार्वती तरड़, सुधा तिवारी, अनीशा बिश्नोई, प्रीती स्वामी, राजेश साध, गोविंद राम केवटिया, तरुण कुमार राठी, जयकिशन जोशी एवं मास्टर मेल केटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत तथा मास्टर फिमेल केटेगरी में शोभा सारस्वत ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं क्वांस एंड वेपन सीनियर वर्ग में हिमांशु सारस्वत तथा दिव्या स्वामी ने गोल्ड मेडल जीता।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...