कृषि नवाचार की राह, आत्मनिर्भरता की उड़ान: ओरियंटेशन का शुभारंभ

जोबनेर . श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय जोबनेर में रेडी योजना के अंतर्गत सात दिवसीय ओरियंटेशन का शुभारंभ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.बलराज सिंह द्वारा छात्रों का मार्ग दर्शन किया गया और बताया कि रेडी प्रोगाम कृषि छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिसमें छात्र
कृषि से संबंधित ज्ञान में वृद्धि कर स्वरोजगार की क्षमता बढ़ा सकते है।

इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सफाई अभियान, वृक्षारोपण अभियान, जल संरक्षण अभियान चलाए जाने पर जोर दिया। डॉ. बलराज सिंह ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण हमें भारत की कृषि को मजबूत करना ही पड़ेगा। हमें स्वाद छोड़ कर पोषण की ओर बढ़ना चाहिए। साथ ही बलराज सिंह द्वारा कृषि पर्यटन, अरोमा थेरेपी, एपी थेरेपी, और कलर थेरेपी के बारे में बताया। साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विश्व के सबसे बड़े विकसित कृषि संकल्प कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ.एम.आर चौधरी ने रेडी प्रोग्राम की सराहना करते हुए छात्रों से कहा कि अब उन्हें कृषि शिक्षा के आधार पर
विलेज़ अटैचमेंट कार्यक्रम के दौरान किसानों को उनकी समस्याओं का उपयुक्त समाधान व सलाह प्रदान करना है व साथ ही रेडी प्रोगाम के दौरान 85% उपस्थिति बनाए रखना अनिवार्य है।

सहायक छात्र कल्याण निदेशक डॉ. गजानंद जाट ने कहा कक्षा की शिक्षा के साथ- साथ किसानों से कृषि प्रायोगिक ज्ञान ग्रहण करने का समय अब आ गया है।

रेडी कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बी.एस चंद्रावत द्वारा रेडी प्रोगाम के छठवे सत्र की संपूर्ण रूपरेखा से अवगत कराया गया और बताया कि इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 112 छात्र व छात्राएं व विश्वविद्यालय से संबंधित 11 अन्य कॉलेजो से 91 छात्राएं भाग ले रहे हैं व सभी विद्यार्थी किसानों से खेती बाड़ी, उद्यान विज्ञान व पशुपालन आदि से संबंधित ज्ञान अर्जित करेंगे।

डॉ.संतोष देवी सामोता ने सभी विद्यार्थियों को रेडी प्रोग्राम की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की तथा साथ ही रेडी के उद्देश्य व संघटक का परिचय करवाया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. हिना सहिवाला द्वारा किया गया। व डॉ. राजेश सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं सहित सम्बन्धित 11 कॉलेजो की 91 छात्राएं एवं विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालयो के साथी व विद्यार्थी भी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एचजेयू के नए परिसर में 100 फीट ऊंचाई पर लहराएगा तिरंगा

दहमीकलां स्थित परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की...