राजनीति में आने का एक मात्र उद्देश्य जनसेवा की भावना-दीया कुमारी


जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को दीया कुमारी ने क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 में जनसभा एवं वार्ड संख्या 4,18, 20, 25, 41 एवं 42 में जनसंपर्क कर अपने समर्थन में वोट मांगे व भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।

इस दौरान जगह-जगह आयोजित जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं में दीया कुमारी ने कहा कि मेरे राजनीति में आने का एक मात्र उद्देश्य जनसेवा भावना रही है। आप सभी देख रहे हैं कि आज राजनीति का स्तर किस प्रकार गिरता जा रहा है। वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने केवल लोक लुभावने वादे किए हैं, बल्कि आज हमारे प्रदेश की मातृशक्ति पर अत्याचार होता जा रहा है और सरकार चुप्पी बांधे बैठी है। लगातार पेपर लीक और भ्रष्टाचार से आज हमारे युवाओं का भविष्य अधर में लटका पड़ा हुआ है। कांग्रेस सरकार तब भी और अब भी तुष्टिकरण की राजनीति में मग्न है।

आज हमारी लड़ाई धर्म को बचाने की है, अगर धर्म नहीं बचेगा तो ना समाज बचेगा और ना ही जाति बचेगी। आज हम सभी को सावधान रहने की ज़रूरत है क्योंकि अगर कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता में आ गयी तो हमारे मंदिरों में ताले लग जायेंगे। धारा 370 सहित देशहित के अन्य प्रमुख फैसलों पर कांग्रेस ने सदैव ही विरोध जताया है। समय आ गया है कि हम लोकतंत्र के अधिकारों का सही प्रयोग करें और प्रदेश में भाजपा की सुशासन वाली सरकार लायें।

जनसंपर्क के दौरान दीया कुमारी ने हर वार्ड के हर वर्ग के लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान दीया कुमारी को महिलाओं सहित हर वर्गों से काफी भारी समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र की महिलाओं ने गले मिलकर, सेल्फी ले कर अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के युवा एवं नव मतदाताओं से संवाद भी किया। पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं ने कहा कि वो केंद्र की भाजपा सरकार से प्रभावित होकर राज्य में भी भाजपा की सरकार चाहते हैं। जनसंपर्क के दौरान दीया कुमारी के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

विद्याधरनगर विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने किया विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क

Sat Nov 11 , 2023
जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा के आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। गौरतलब है कि डॉ. संजय बियानी सुबह घर से निकले और झोटवाड़ा के वार्डो में पहुंचे। इस दौरान बुजुर्ग, युवा और महिलाएं […]

You May Like

Breaking News