मंत्री मेघवाल के बेटे को ठिकाने लगाने की कोशिश में थे बदमाश,पुलिस ने 100 संदिग्धों में से तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

मंत्री मेघवाल के बेटे को ठिकाने लगाने की कोशिश में थे बदमाश,पुलिस ने 100 संदिग्धों में से दो बदमाशों को दबोचा,एक नाबालिग निरुध्द

बीकानेर@जागरूक जनता । कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल से फिरौती मांगने वाले मामले में बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसका खुलासा रविवार को बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया है। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में मास्टर माइंड राजेश उर्फ राजू बिश्नोई और रफीक उर्फ राजा खान को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक नाबालिग भी धमकी देने की योजना में शामिल था। उसे भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने ऐसे समय मे गिरफ्तारी की है जब मंत्री के बेटे और पूगल पंचायत समिति के प्रधान गौरव मेघवाल पर हमला करने के लिए हथियार खरीदने की तैयारी में थे। वहीं हथियार खरीदने की फिराक में इधर-उधर भाग रहे बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की साइबर टीम ने जबर्दस्त काम किया। साइबर टीम के दीपक यादव के प्रयास से सौ से ज्यादा संदिग्धों की सूची तैयार की गई। जिस नंबर से गोविन्दराम मेघवाल के पास कॉल आया था, उसी नंबर पर पिछले दिनों में कॉल करने वाले हर शख्स से पूछताछ हुई। इस दौरान तीन महिलाएं भी संदिग्ध थी। हालांकि बाद में उनकी धमकी मामले में कोई भूमिका नहीं मिली। ये महिला मित्र थी और इनसे लगातार बातचीत हो रही थी।

पुलिस के अनुसार मंत्री गोविन्दराम को धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का संपर्क नहीं है। छह दिसम्बर 21 को खाजूवाला के ग्राम सात एसएसएम में सरपंच खलील खान के साथ मारपीट हुई थी। उसी मारपीट के मामले में जिन लोगों के खिलाफ चालान पेश हुआ, उनमें राजेश उर्फ राजू बिश्नोई भी था। राजू विदेश में जाकर काम करना चाहता था लेकिन इस मारपीट के मामले में उसके खिलाफ चालान पेश होने से मामला अटक गया। गोविन्दराम मेघवाल पर खलील खान को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए राजू बिश्नोई ने उस पर दबाव बनाने का निर्णय किया। इस काम में उसने मलेशिया में रहने वाले सेठीराम उर्फ सुनील बिश्नोई से संपर्क किया। सुनील ने ही मलेशिया से गोविन्दराम मेघवाल को कॉल करके धमकाया व सत्तर लाख रुपए की फिरौती मांगी। इतना ही नहीं उसे गौरव और सरीता मेघवाल की व्हाट्सएप फोटो भी भेजी। योजना थी कि फिरौती नहीं देने पर गौरव मेघवाल को धमकाया जाएगा। इसके लिए हथियार खरीद की जिम्मेदारी दी गई। ये काम गुरविंद्र सिंह उर्फ सेरी यादव को सौंपा गया। पुलिस अब इसी गुरविंद्र को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
इस मामले को ट्रेस आऊट करने में उपाधीक्षक नरेन्द्र पूनिया,वृत्ताधिकारी सदर पवन भदौरिया,डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत,जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद,खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह,श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल,नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद,छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार,कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह,थानाधिकारी जसरासर देवीलाल,साईबर सैल के हैड कानि दीपक यादव,दिलीप सिंह,हैड कानि विमलेश कुमार,हैड कानि विजय सिंह,रोहिताश भारी,कानि सुनील,सूर्यप्रकाश,रघुवीर दान,सतीश कुमार,रामेश्वर,वासुदेव,श्रीराम व राकेश का विशेष योगदान रहा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...