नगर निगम बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला कँवर राजपुरोहित ने आज अभिलेखागार पहुंचकर बीकानेर एवं अन्य ऐतिहासिक अभिलेखों को देखा तथा अभिलेखागार की व्यवस्थाओं की खूब सराहना की ।
बीकानेर@जागरूक जनता । नगर निगम बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला कँवर राजपुरोहित ने आज अभिलेखागार पहुंचकर बीकानेर एवं अन्य ऐतिहासिक अभिलेखों को देखा तथा अभिलेखागार की व्यवस्थाओं की खूब सराहना की । 2023 में बीकानेर नगर निगम की स्थापना के शताब्दी वर्ष को देखते हुए आज महापौर ने अभिलेखागार निदेशक महेंद्र खड़गावत से मिलकर बीकानेर नगर निगम से जुड़े इतिहास तथा एल पी टेस्सीटोरी के इतिहास के बारे में विस्तृत चर्चा की । इस दौरान निदेशक द्वारा अभिलेखागार का भ्रमण करवाकर पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाया । निदेशक डॉ. खड़गावत ने बताया की अभिलेखागार द्वारा अब तक कुल डेढ़ करोड़ डाक्यूमेंट्स डिजिटल कर दिए गए हैं तथा लगभग 20 लाख पट्टे डिजिटल कर दिए गए हैं । डॉ. खड़गावत ने महापौर को रिकॉर्ड रूम, ताम्रपत्र दीर्घा सहित सभी अनुभागों के बारे में विस्तृत रूप में बताया । निदेशक डॉ. खड़गावत ने नगर निगम शताब्दी वर्ष के लिए आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का आश्वासन दिया । राज्य अभिलेखागार निदेशक ने महापौर सुशीला कँवर को इतिहास से जुड़ा एक मोमेंटो भी भेंट किया ।
।।