-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । लेडी सिंघम प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में बीकानेर पुलिस इन दिनों अपने शानदार और धाकड़ कार्यवाहियों के चलते शहर ही नही अपितु पूरे प्रदेश में वाहवाही बटोर रही है । इसी क्रम में सोमवार को बच्चे के अपरहण के एक मामले में बीकानेर पुलिस ने बड़ी फुर्ती दिखाते हुए चंद घण्टो में ही बच्चे को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मात्र 11 घण्टे में कोर्ट में चालान पेश कर अद्भुत मिशाल कायम की है ।
इस पूरी कार्यवाही का श्रेय अभय कमांड सेंटर की वीएसआर टीम प्रभारी प्यारसिंह हैडकानि 89 व अभय डारा कानि 1101 को जाता है जिन्होंने समय रहते हर एक गाड़ी को सीसीटीवी कैमरों में चेक किया और अपने उच्चाधिकारियों को ताजा स्थिति से रूबरू करवाया जिस मार्ग से अपरहर्ता गया उस मार्ग के बारे में अभय कमांड सेंटर द्वारा दी गई तत्कालीन सूचना पर आरोपी अपरहर्ता को बीकानेर से 70 किलोमीटर दूर गांव में एक घर से दबोच लिया वंही बच्चा भी सकुशल मिल गया । लेकिन इसके लिए बीकानेर पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी बीकानेर से लेकर नागौर तक के पुलिस वायरलेस सेट घनघना उठे, इस रूट वाले सभी थानों को अलर्ट मैसेज किया गया ।
मामला सोमवार को कोटगेट थानांतर्गत अंबेडकर सर्किल का है जंहा बीकानेर अनाज मंडी गंगानगर रोड़ पर खेतेश्वर ऑटो मोबाईल निवासी 26 वर्षीय किशन पुत्र बिशनदास भाट ने अपने 5 वर्षीय बच्चें के अम्बेडकर सर्किल से गुम होने की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम पर दी, जिस पर अभय कमांड सेंटर की वीएसआर टीम हरकत में आई । टीम प्रभारी एचसी प्यारसिंह व अभय डारा कानि ने हाइटेक तकनीक से सुसज्जित अभय कमांड सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया । जिसमें एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर जोधपुर जाने वाली लोक परिवहन की बस में चढकर जाता हुआ दिखाई दिया । अभय कमांड टीम ने फौरन अपने उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया । जिस पर कोटगेट थाने में परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस टीमें जांच में जुट गई।
अभय कमांड से एक्टिव हुई पुलिस आरोपी के पीछे जा पहुंची
अभय कमांड की टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालकर तकनीकी जांच से पता लगाया कि आरोपी बीकानेर से जोधपुर जाने वाली बस में सवार होकर निकला है इस पर बीकानेर पुलिस ने नोखा, पाँचू, श्रीबालाजी को QST से अलर्ट मैसेज भेज कर फोन पर इत्तला दी कि बीकानेर रुट से आने वाली हर एक बस को चैक किया जाए । वंही जिस बस में अपरहर्ता सवार होकर गया था पुलिस टीम ने बस चालक व कन्डेक्टर से फोन पर संपर्क कर उस व्यक्ति के बारे में पूछा तो बताया कि वह तो पलाना बस स्टैंड ही उतर गया । जिस पर कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा मय टीमें पलाना पहुंची और आसपास तलाशी शुरु की तथा पलाना में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जिसमें वह पाँचू जाने वाली बस में सवार होता दिखा । इस पर पुलिस टीम ने पांचू, किशनासर व ढींगसरी की रुट पर चलने वाली बसों से संपर्क किया तो पता चला कि वह व्यक्ति करीब 4:45 पर किशनासर उतर गया । कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने समय ना गंवाते हुए पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई को घटना के सम्बंध में अवगत कराया । इस पर थानाधिकारी बिश्नोई अपनी टीम के साथ सक्रिय हुए और आरोपी के बारे में पता लगाना शुरु किया तो स्थानीय ग्रामीणों से पता चला कि एक व्यक्ति को बच्चे के साथ पाँचू गांव में लूणाराम के घर पर जाते हुए देखा है । जिस पर थानाधिकारी बिश्नोई ने ग्रामीणों की मदद से तलाश की तो लूणाराम के घर की बाखल में आरोपी कालूराम बच्चे के पास सोता हुआ मिल गया जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया । पाँचू पुलिस टीम ने आरोपी कक्कू निवासी 55 वर्षीय कालूराम पुत्र फूसाराम लोहार को गिरफ्तार कर कोटगेट पुलिस को सौंप दिया । कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा मय टीम द्वारा अपह्रत बालक को उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया व आरोपी कालुराम से कड़ी पूछताछ कर जेसी कर दिया गया । कोटगेट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,365 भादसं में एफआईआर दर्ज होने के मात्र 11 घन्टे में ही कोर्ट में चालान पेश किया है ।
टीम में ये रहे शामिल
मनोज माचरा पु.नि थानाधिकारी कोटगेट, चैनदान सउनि, प्यारसिंह हैडकानि 89 अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, अभय डारा कानि 1101 अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,ओमप्रकाश एचसी 39, महेन्द्र कानि 995,मनीराम कानि 410, भागीरथ डीआर 610 आदि शामिल रहे।