2 घंटे में होगा पटना से कोलकाता का सफर, जानें पटना से दिल्ली की यात्रा में कितना लगेगा समय

Bullet Train In Bihar बुलेट ट्रेन दिल्ली से चलने पर उत्तर प्रदेश के 5 स्टेशनों पर बिहार के एक स्टेशन और पश्चिम बंगाल के दो स्टेशनों पर रुकेगी। दिल्ली से हावड़ा तक का सफर पूरा करने में करीब साढ़े छह घंटे का समय लगेगा जबकि पटना से दिल्ली की दूरी चार घंटे में पूरी होगी। इसी प्रकार से पटना से कोलकता की दूरी मात्र दो घंटे में पूरी होगी।

पटना. बिहार में बुलेट ट्रेन को लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया है। रेल मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट सौंप दी गई है। 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ये बुलेट ट्रेन पटना से कोलकाता (578 किमी) की दूरी मात्र दो घंटे में पूरी करेगी। वहीं पटना से दिल्ली ( 1,000 किमी) जानें मे इसको मात्र चार घंटे का समय लगेगा। इस प्रकार हावड़ा से दिल्ली का सफर पूरा करने में 14 घंटे की जगह मात्र छह घंटे लगेंगे। इस ट्रेन के शुरू होने पर बिहार और पूर्वी भारत के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

पटना से कोलकाता सिर्फ 2 घंटे में
बुलेट ट्रेन पटना से कोलकाता (578 किमी) की दूरी सिर्फ 2 घंटे में तय कर लेगी। अभी पटना से कोलकाता की यात्रा करने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। दिल्ली और कोलकाता के बीच बिहार में सिर्फ पटना और पश्चिम बंगाल आसनसोल में होगा। पटना से इस ट्रेन के खुलने पर यह ट्रेन पटना से किऊल होते हुए आसनसोल पहुंचेगी। यहां से ट्रेन सीधे हावड़ा जाएगी। पटना बिहार का एकमात्र स्टॉप होगा।

दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
बुलेट ट्रेन दिल्ली से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, पटना होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इसके लिए बनने वाले ट्रैक पर करीब करीब 5 लाख करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। इसे दो चरणों में पूरा किया जाना है। पहला चरण दिल्ली से वाराणसी (लखनऊ और अयोध्या के रास्ते) तक है, जिसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरा चरण वाराणसी से हावड़ा (पटना के रास्ते) तक होगा।

रूट चार्ट: कहां -कहां रूकेगी बुलेट ट्रेन
दिल्ली से चलने पर लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, मुगलसराय में यह ट्रेन रूकेगी
बिहार पटना
पश्चिम बंगाल आसनसोल, हावड़ा

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सुरसिंहपुरा में हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम

हरियालो राजस्थान के उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ लगाकर...