- योग, व्यक्तित्व विकास और करियर मार्गदर्शन से सजा ओरिएंटेशन कार्यक्रम
- बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में विद्यार्थियों के लिए प्रेरक ओरिएंटेशन संपन्न

जयपुर। बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, चंपापुरा कैंपस में ऊर्जा 2025–26 के अंतर्गत बीएनवाईएस, बी.एससी. नर्सिंग (आयुर्वेद) और डीएएनएंडपी पाठ्यक्रमों के प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम का अंतिम दिन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के समग्र, मानसिक और व्यावसायिक विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत डॉ. कृष्णा अग्रवाल द्वारा आयोजित प्रातःकालीन योग सत्र से हुई, जिसमें विद्यार्थियों को योगाभ्यास के महत्व और मानसिक संतुलन बनाए रखने के तरीकों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। प्रिंसिपल एवं डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और उनके बलिदानों का उल्लेख किया और विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्श आज भी हमारे जीवन को दिशा दे सकते हैं।
डॉ. गोठवाल ने स्वयं एक सत्र भी लिया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को ऐतिहासिक पात्रों और ग्रंथों से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ‘पद्मावत’ और ‘छावा’ जैसी पुस्तकों का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों से नियमित रूप से पुस्तकें पढ़ने और अपने व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देने का आह्वान किया।
प्लेसमेंट हेड डॉ. स्मृति तिवाड़ी ने अपने सत्र में बॉडी लैंग्वेज के महत्व और आत्मविकास (सेल्फ डेवलपमेंट) पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सपनों की पहचान करने, उन्हें हासिल करने के लिए सही दिशा में प्रयास करने और अपने पैशन को समझकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सिद्धार्थ यादव और डॉ. अलका यादव (नवीन पाठ्यक्रमों के प्राचार्य) ने बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद और बीएनवाईएस में उपलब्ध करियर अवसरों पर विस्तृत जानकारी साझा की। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के दौरान रोड सेफ्टी पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को यातायात नियमों और सुरक्षित जीवन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
बीएनवाईएस के अन्य शिक्षक भी विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सत्र आयोजित कर मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर एक ओपन माइक सेशन आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, मार्गदर्शक और आत्मविकास की दिशा में एक सशक्त शुरुआत साबित हुआ।
जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VabCX4VDOQIUcf0b4w14
जागरूक जनता WhatsApp Group को Join करें…
https://chat.whatsapp.com/I7ImEiiBWrJIRP9LTTv2hG
www.jagrukjanta.net


