- सीवरेज कंपनी एवं अडंर ग्राऊंड केबल कंपनी की लापरवाही से गाडी रोड पर धंसी
- नगर परिषद् कोटपूतली का ड्रेनेज सिस्टम फैल

कोटपूतली नगर परिषद् क्षेत्र में मानसून की पहली अच्छी बारिश ने सिस्टम की पोल खोली। सडकों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए गड्डो मे बरसात का पानी भर गया जिससे चौपहिया वाहन एवं दुपहिया वाहन चालकों के साथ हादसा होते-होते बचा। नगर परिषद् की लापरवाही से कोई भी बडा हादसा हो सकता था।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटपूतली नगर परिषद् क्षेत्र में जगह जगह सडकों को खोद रखा है कही सीवरेज कंपनी टैक्नोक्राफ्ट ने, कही पीएचडी विभाग ने वाटर लाईन डालने के लिए , कही फाईबर केबल डालने वाली कंपनी की लापरवाही से मिट्टी धंस जाने से सडकों पर गहरे गड्ढे बन जाते है। कई बार तो यह गड्डे 10 से 15 फिट तक गहरे हो जाते है। जिससे कोई भी बडा हादसा हो सकता है।
नगर परिषद् के जिम्मेदार अधिकारी को इन कंपनियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। जिससे स्थानीय लोगों की किसी हादसे का शिकार ना होना पड़े।
स्थानीय निवासी कजोडमल सैन ने बताया की आज सुबह बरसात के पानी से राम भवन के सामने लगभग 4 फुट गहरा गड्ढा हो गया जिसमें मोटरसाइकिल गिर गई गनीमत रही वहा आसपास लोगो ने संभाल कर ली अन्यथा कोई भी हादसा हो सकता था। इसी के साथ सरदार स्कूल से जीण माता मंदिर वाले रोड पर एक वाटर सप्लाई की पिकअप सीवरेज के गहरे गड्डे में धंस गई बड़ा हादसा होते होते टला। नगर परिषद् को इन समस्यों की ओर ध्यान देना चाहिए। जिससे की भविष्य में कोई भी हादसा ना हो।