बीकानेर में कोरोना का तांडव, मंगलवार को आये भयावह आंकड़े,846 पॉजिटिव, चार की मौत,इन क्षेत्रों से आये पॉजिटिव

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना संक्रमण के केसों में मंगलवार को बाढ़ आ गई जिसमे सुबह से लेकर शाम तक कोरोना ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए जमकर आंतक मचाया । जंहा पूरे दिन में कुल 846 पॉजिटिव सामने आए है । जिसकी पुष्टि करते हुए सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार को 2976 सेंपल में से 846 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है साथ ही चार की आज कोविड से मौत भी हुई है । जागरूक जनता आमजन से अपील करता है कि इस वायरस की भयावता को समझे और कोविड गाइडलाइन की पालना करे । बता दे, आज सुबह की पहली भोर होते ही 464 पॉजिटिव सामने आए थे ऐसे में आशंका तेज हो गई थी कि आज शाम तक आंकड़ा 1000 तक चला जायेगा ठीक वैसा ही हुआ और देर शाम तक आंकड़ा 846 पर पहुंच गया । चिंता की बड़ी बात यह है कि कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या के साथ साथ इससे होने वाली मौतों के आंकड़ो को लेकर है । प्रशासन ने भी अपना पूरा जोर इस वायरस की चैन तोड़ने पर लगा दिया है । मंगलवार को कलेक्टर ने पूर्व सीएमएचओ डॉ. बी एल मीणा की सेवाएं बीकानेर लगाने के लिए जयपुर से आदेश करवाये । और राज्य सरकार ने बुधवार को डॉ बी एल मीणा को ज्वाइन करने के आदेश दिए है । ऐसे में उम्मीद जताई जा रही की डॉ. मीणा के आने के बाद कोरोना पर काबू पाने में बड़ी मदद मिलेगी । स्वास्थ्य विभाग ने 846 में से 840 की सूची जारी की है। मंगलवार को आये 840 पॉजिटिव इन इलाकों से..

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...