वेयरहाउस में रखे 5 टन ग्वार को खुर्द बुर्द करने का मामला, देशनोक के मूंधड़ा व नोखा के झंवर पर लगे आरोप

बीकानेर@जागरूक जनता। ग्वार के दामों में अचानक आए उछाल के बाद उथल-पुथल सी मची है। इसी उथल पुथल के बीच अब बीकानेर में 5.20 टन ग्वार खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया है। ग्वार के लेनदेन में गड़बड़ी का आरोप देशनोक नगर पालिका के भाई पर लगाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्वार की खरीद और वेयर हाउस में गड़बड़ी करने के मामले में भाजपा नेता मंडी व्यापारी मोहन सुराना ने कांग्रेस पार्टी से देशनोक पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा के छोटे भाई के खिलाफ मामला किया गया है। इसी मामले में नोखा के भाजपा नेता श्रीनिवास झंवर के बेटे महेश झंवर पर भी आरोप लगाए गए हैं। मामला बीछवाल थाने में दर्ज किया गया है। जिसमें 5.020 टन ग्वार के खुर्दबुर्द करने का आरोप लगा है। भाजपा नेता मोहन सुराणा ने नोखा एग्रो सर्विस प्रा ली के मालिक महेश झंवर व मैनेजर अशोक मूंधड़ा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है।

ये है मामला
मामले में आरोप लगाया गया है कि बीकानेर मंडी में मोहन सुराणा ने दिसंबर 2020 में अपना खरीदा हुआ 620 बैग ग्वार जो 162.700 टन था, उसे नोखा एग्रो सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के वेयर हाउस में रखवाया था। माल की सुरक्षा लिए किराया नियमित तीन-तीन माह से 21 हजार 984 रुपए का भुगतान किया गया। पिछले 28 अगस्त को ग्वार के अच्छे भाव आने पर सुराणा ने ग्वार बेच दिया। बेचा हुआ ग्वार जब खरीददार फर्म के मैनेजर राहुल बुच्चा वेयर हाउस पर ग्वार लेने गए तो वहां पर ग्वार बेग फटे हुए थे व ग्वार बिखरा पड़ा था। आरोप है कि जब इसकी शिकायत वेयर हाउस फर्म के मैनेजर अशोक मूंधड़ा से की तो मूंधड़ा ने कहा कि दूसरे बेग में माल भर लो। पूरा माल भरकर वजन करने पर वजन 157.860 टन हुआ जो रखे गए 162.700 टन के मुकाबले 5.020 टन कम निकला। इस पर मैनेजर अशोक मूंधड़ा ने कहा कि कम हुए ग्वार के बदले ग्वार या क्लेम चार-पांच दिन में दे देंगे। यही बात मालिक महेश झंवर ने कही। 14 सितम्बर को यही बात दोहराई गई। 20 सितबर को दोनों ने बकाया ग्वार देने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है, बीकानेर में इससे पहले एक प्राइवेट बैंक कर्मचारी ने वेयरहाउस मालिक के साथ मिलकर गलत तरीके से माल को खुर्द बुर्द कर दिया था जिससे कुछ व्यापारियों को लाखों की चपत लगी थी । अनाज मार्केट से मिली जानकारी के अनुसार वेयरहाउस में धोखाधड़ी के ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...