बीकानेर@जागरूक जनता। कंवरसेन लिफ्ट नहर में आज मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तैराक की मदद से शव को बाहर निकलवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह शव कंवरसेन लिफ्ट नहर में मलकीसर पम्पिंग स्टेशन पर मिला है। मृतक की शिनाख्त महाजन निवासी सांवरमल स्वामी पुत्र शंकर लाल स्वामी के रूप में हुई बतायते है। मृतक युवक 29 मई को परिजनों को बताए बिना घर से लापता था।परिजनों ने उसको आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलााश किया। किंतु कहीं कोई सुराग नहीं मिला।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। वंही परिजनों से पूछताछ में कर रही है।


