
माउण्ट आबू – माउण्ट आबू के चार युवक आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली स्थित बनास नदी में रविवार शाम नहाने गए थे । जिनमे नहाते के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई ।
हादसे के करीब सात घंटे बाद देर रात 1 बजे दोनों युवकों के शव नदी से बाहर निकाले गए। इस दुखद घटना के बाद माउंट आबू क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।
देलदर तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित ने बताया की माउंट आबू निवासी पर्वत वागरी (24), पुत्र अशोक वागरी, और संजय वागरी (25), पुत्र राजेश वागरी, अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बनास नदी में नहाने गए थे। शाम करीब छह बजे के मध्य तेज बहाव और गहरे पानी के चलने की वजह से माउंट आबू के पर्वत और संजय डूब गए, जबकि उनके दो साथी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे।
सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह, सीओ गोमाराम, एसआई गोकुल राम और हैड कांस्टेबल विनोद समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित, देलदर और आरआई चम्पत सिंह भी प्रशासनिक टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।
स्थानीय गोताखोरों ने प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद माउंट आबू नगरपालिका की आपदा राहत टीम को मौके पर बुलाया गया। रात 8 बजे आपदा दल के अल्पेश गोयल, हरीश पंचाल व अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बावजूद इसके शवों का पता नहीं चल पाया, तब सिरोही से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।
माउंट आबू आपदा दल और एसडीआरएफ ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और अंततः रात 1 बजे दोनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। शवों को आबूरोड के राजकीय मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिवारों और माउंट आबू क्षेत्र में शोक का माहौल है।