बीजेपी के नेता जो पहली बार विधायक बनते ही मुख्यमंत्री बने, देखते रह गए दिग्गज

रेखा गुप्ता की तरह ही बीजेपी के ऐसे तीन नेता हुए हैं जो पहली बार विधायक बनते ही मुख्यमंत्री बन गए। इनमें मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा शामिल हैं।

नई दिल्लीः पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीजेपी ने पहली बार के विधायक को मुख्यमंत्री बनाया हो। रेखा से पहले भी दो नेताओं को इसी तरह मुख्यमंत्री बनाया जा चुका है।

नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बनने से पहले कभी विधायक और सांसद नहीं थे

भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में ऐसे तीन नेता हुए हैं जो विधायक बनते ही मुख्यमंत्री बन गए। इनमें सबसे पहला नाम मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। मोदी बीजेपी के एकलौते नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनने से पहले कभी भी न तो विधायक थे और न ही सांसद। मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद उपचुनाव में विधायक बने। वह भी पहली बार।

भजनलाल शर्मा भी पहली बार विधायक बनते ही बने मुख्यमंत्री

जब नरेंद्र मोदी का युग आया तो उन्होंने कई ऐसे नेताओं को विधायक और सांसद बनाया जिनकी कल्पना वे खुद कभी नहीं किए थे। ऐसा ही उदाहरण उन्होंने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री पेश किया। जो भजनलाल विधानसभा चुनाव के दौरान सिर्फ टिकट की आस लगाए बैठे थे वही राज्य के मुख्यमंत्री बन गए। वह भी ऐसे समय में जब राजस्थान में बीजेपी के कई बड़े सीनियर नेताओं की फौज है।

राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे कई सीनियर नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना पाल रहे थे। वसुंधरा तो राज्य की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं और राजस्थान की राजनीति में उनका काफी दबदबा भी है। चुनाव में वह जीत कर भी आई। लेकिन जब विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान हुआ तो वसुंधरा ही नहीं भजनलाल भी चौक गए थे।

सीएम पद की दौड़ में शामिल थे कई नेता

सबसे बड़ी बात यह रही कि भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुनकर सदन पहुंचे थे। वह संगठन के काम में काफी एक्टिव रहते थे। पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ाया तो किसी को अंदाजा तक नहीं था कि वसुंधरा राजे सिंधिया और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे नेताओं के होते हुए भी भजनलाल मुख्यमंत्री बन पाएंगे।

रेखा गुप्ता विधायक बनते ही बनीं मुख्यमंत्री

नरेंद्र मोदी और भजनलाल की कतार में अब रेखा गुप्ता भी शामिल हो गई हैं जो पहली बार विधायक बनते ही मुख्यमंत्री बन रही हैं। रेखा गुप्ता पहले नगर निगम की राजनीति में सक्रिय थीं। वह मेयर भी रह चुकी हैं। रेखा शर्मा को ऐसे समय में बीजेपी मुख्यमंत्री बन रही है जब दिल्ली में प्रवेश वर्मा, विजेंदर गुप्ता, सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी, डॉ. हर्षवर्धन जैसे दिग्गज नेता मुख्यमंत्री बनने के सबसे प्रबल दावेदार थे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूईएम जयपुर में 10वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

जयपुर.यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने शनिवार,...

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में गुजारी रात, जानें पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि तीन मंत्रियों...