–नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । नाल थाना क्षेत्र में विगत माह महिला के साथ हुई जेवरात की लूट के मामले में नाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस टीम ने लूट के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक लूट का माल खरीदने वाला ज्वेलर्स शामिल है । नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया बीते माह की 20 तारीख को मान्याणा निवासी परिवादिया कैलाश पत्नी गोपालराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह गंगानगर चौराहे से टैक्सी में सवार होकर नत्थूसर बास स्थित अपने भाई के घर जा रही थी इस दौरान आरोपी टेक्सी चालक धोखे से गेमना पीर रोड़ ले गया जंहा आरोपी ने उसके गहने लूट लिए और फरार हो गया । पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की ।
थानाधिकारी चारण ने बताया आरोपी को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर बाबूलाल यादव सउनि मय एक टीम गठित की गई । टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी संसाधनों व मोबाइल टावर बीटीएस एंव कॉल डिटेल से आरोपी के बारे में पता लगाया । इनसे मिले सुराग पर पुलिस टीम ने दबिश देकर नोखा थानांतर्गत सोवा गांव निवासी 33 वर्षीय आरोपी किशन सिंह पुत्र बच्चन सिंह राजपूत के दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो उसने लुटे गए जेवरात गंगाशहर के गणेश चौक स्थित रामदेव ज्वेलर्स की दुकान पर बेचना बताया । आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उक्त दुकान पर दबिश देकर लुटे गए जेवरातों को खरीदने वाले 32 वर्षीय आरोपी मोहनलाल सोनी पुत्र जुगलकिशोर सोनी को गिरफ्तार कर लूट के जेवरातों को जब्त कर लिया । गुरुवार को नाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जंहा से दोनो को जेल भेज दिया गया ।