आतंकवादी मानसिकता पूरी तरह परास्‍त होगी : शेखावत

  • जोधपुर में मीडिया से रू-ब-रू हुए केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री
  • कहा, भारत की शौर्यवान सेना आतंकवादियों और उनके आकाओं को दे रही माकूल जवाब

जोधपुर. केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पाकिस्‍तान के कायराना हरकत के बाद जिस तरह भारत की शौर्यवान सेना हौसले के साथ आतंकवादियों और उनको पालने, पोषने वाले आकाओं को माकूल जवाब दे रही है, उससे मानवता की विजय होगी और आतंकवादी मानसिकता हमेशा के लिए परास्‍त हो जाएगी।

श्री शेखावत शुक्रवार को अपने गृह जोधपुर पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने दो टूक कहा कि उरी और पुलवामा हमले के बाद भी हमारी सेनाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के निर्देशन में सर्जिकल और एयर स्‍ट्राइक करके पूरी दुनिया को यह स्‍पष्‍ट संदेश दिया था कि नया, समर्थ और सशक्‍त भारत अब घर में घुसने वाला भारत है। भारत अपनी धरती पर होने वाले किसी भी गतिविधि को दुनिया की किसी भी धरती से बर्दाश्‍त नहीं करेगा।

श्री शेखावत ने कहा कि लंबे अंतराल से जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवाद समाप्‍त हो रहा था, लेकिन इसे चुनौती देते हुए आतंकवादियों ने जिस तरह कायराना रूप से पहलगाम में हमारे 26 निर्दोष सैलानियों और नागरिकों को मौत के घाट उतारा, वह किसी भी स्थिति में बर्दाश्‍त के लायक नहीं था। इस कायराना हरकत के बाद भी दंभ भरा जा रहा था। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के ऐलान कि देश की अस्मिता पर हमला करने वाले ऐसे आतंकवादियों और उनको पल्‍लवित और पोषित करने वाले आकाओं को उनकी कल्पना से बड़ी और कड़ी सजा मिलेगी, हमारी शौर्यवान सेनाओं द्वारा दिया जा रहा माकूल जवाब उसी का परिणाम है।

श्री शेखावत ने कहा कि भारत जहां आतंकवाद को समाप्‍त करने की लड़ाई लड़ रहा है, वहीं पाकिस्‍तान हमारे सैन्‍य ठिकानों और सिविलियन क्षेत्रों को निशाना बनाने की कायराना हरकत कर रहा है, जिसका भारत की सेना ने मुंहतोड़ जवाब देने का हौसला दिखाकर बता दिया है कि उसकी यह कायराना हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी शौर्यवान सेनाओं ने पाक अधिकृत कश्‍मीर और अन्‍य जगहों पर आतंकवादियों के ऐसे सारे ठिकानों को पूरी तरह नेस्‍तनाबूंद कर दिया है, जो पिछले कई वर्षों से भारत में होने वाले आतंकवादी हमलों के सूत्रधार रहे हैं।

देश शौर्यवान सेनाओं के साथ खड़ा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीमाओं पर खड़े हमारे सजग प्रहरियों की वजह से देश सुरक्षित है। देश के हर व्‍यक्ति को अपने सैनिकों पर पूरा भरोसा और विश्‍वास है और देश की जनता अपनी शौर्यवान सेनाओं के साथ पूरी ऊर्जा के साथ खड़ी है। इस लड़ाई में आतंकवादी मानसिकता पूरी तरह परास्‍त हो जाएगी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

किसानों को उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति हेतु राज्य सरकार के सशक्त प्रयास : कृषि मंत्री डॉ. Kirodi Lal

राज्य सरकार किसानों को उर्वरकों की निर्बाध, पर्याप्त एवं...

कनिष्ठ सहायक मोहन लाल शर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, Jaipur में कार्यभार ग्रहण किया

जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर में नवनियुक्त कनिष्ठ...

पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में तीन दिवसीय साहित्यिक एवं पत्रकारिता उत्सव का आयोजन 12 दिसंबर से

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर ने अपनी गौरवशाली परंपराओं...

वंदे मातरम् स्वाधीनता की सामूहिक चेतना का प्रभावी प्रतीक- देवनानी

राजस्थान विधान सभा में "वंदे मातरम् दीर्घा" का उद्घाटन देवनानी...