बाउजरों एवं बायोडीजल के मोबाइल आउटलेट्स की जांच के लिए दल गठित
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में सरकारी एवं निजी क्षेत्र की तेल कंपनियों के नियम विरूद्ध संचालित बाउजरों एवं बायो डीजल के मोबाइल आउटलेट्स की सघन जांच करने के लिए उपखण्ड स्तरीय जांच दल गठित किए गए हैं।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस वृत्ताधिकारी के अलावा संबंधित तेल कंपनी (आइओसीएल, एचपीसीएल अथवा बीपीसीएल) के सेल्स ऑफिसर, बाट एवं माप विभाग के विधिक माप एवं विज्ञान अधिकारी तथा प्रवर्तन अधिकारी अथवा प्रवर्तन निरीक्षक को इस दल में सम्मिलित किया गया है।
जिला कलक्टर ने सभी जांच दलों को जिले में संचालित मोबाइल बाउजरों एवं बायोफ्यूल अथवा बायोडीजल के मोबाइल रिटेल आउटलेट एवं बायोडीजल पम्पों की समय-समय पर जांच करने और की गई कार्यवाही से अगवत करवाने के निर्देश दिए हैं।