टारजन द वंडर कार : सरपट स्पीड में दौड़ती ब्रेजा कार रेलवे फाटक को तोड़कर ट्रेन से टकराई,तीन घायल, एक की हालत नाजुक
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में अलसुबह ही रेलगाड़ी से कार की टक्कर होने का हादसा सामने आया है । हादसे में कार सवार तीन जने घायल हो गए जिन्हें पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है । जानकारी के अनुसार बीछवाल थानांतर्गत कानासर रेलवे क्रॉसिंग पर एक ब्रेजा कार स्पीड से दौड़ती आई और बन्द रेलवे फाटक को तोड़ते हुए वंहा से गुजर रही रेलगाड़ी कोटा-गंगानगर एक्सप्रेस से जा टकराई । हादसे में ब्रेजा कार सवार तीन जने घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंच गई । घायलों को गाड़ी से निकालकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है । जिसमे से एक की हालत नाजुक बनी हुई है । बीछवाल पुलिस ने बताया घायलों की पहचान जोधपुर के बालासर निवासी आलोक, प्रेमसिंह व हीरालाल के रूप में हुई है । तीनो ब्रेजा कार में सवार होकर जोधपुर से पीलीबंगा जा रहे थें और आज अलसुबह इनकी ब्रेजा कानासर रेलवे क्रॉसिंग के फाटक को तोड़ते हुए रेलगाड़ी से जा टकराई और यह हादसा हो गया । फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया हैं वंही रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर रिपोर्ट बनाई है फिलहाल रेलवे व बीछवाल पुलिस तफ्तीश कर रही है । बता दे, रेलवे अधिनियम के तहत धारा 160 (2) रेलवे फाटक तोड़ने पर लगती है। ऐसे में रेलवे ब्रेजा कार सवारों पर कार्रवाई कर सकती है ।