तालिबान ने खूंखार आतंकी एजाज अहंगर को किया रिहा, भारत के लिए बढ़ा खतरा!अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

नई दिल्ली। तालिबान का आतंक बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। बताना लाजमी है कि तालिबानियों ने अपनी सरकार भी बना ली है। उसके बाद कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहें है। एक तरफ बताया जा रहा है कि तालिबानियों की सरकार में आपस में मतभेद देखने को मिल रहें है। ऐसी भी खबर सामने आ रही है कि तालिबान के डिप्टी सीएम को लात घूसों से पीटा गया है। तो वहीँ इससे परे भारत के लिए खतरे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान जेल में बंद कुख्यात आतंकी तालिबान एजाज अहंगर को रिहा कर दिया है। 

तालिबान के इस कदम के बाद भारतीय एजेंसिया अलर्ट पर हैं। एजाज भारत के लिए बड़ा खतरा बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  कि एजाज काफी तेज दिमाग वाला आतंकी माना जाता है। वह युवाओं को कट्टरपंथ के रास्ते पर ले जाने में माहिर है। उसने अफगानिस्तान में भी कई फिदायीन तैयार किए हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए आतंकी बनाने में माहिर है। हर 15 दिन में ISKP के जिहादी एडिशन को जारी किया जाता है। इसके पीछे एजाज अहंगर का दिमाग बताया जाता है। हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और NIA ने इससे जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया था। 

अभी हाल ही में इसी ISKP के एडिशन में दावा किया गया था कि काबुल में अमेरिकी फोर्स पर हमला करने वाला फिदायीन 5 साल पहले दिल्ली में पकड़ा गया था। एजाज ने अफगानिस्तान में बैठकर भारत में ISKP का बड़ा मॉड्यूल तैयार कर दिया था। दिल्ली में हमले की साजिश रची गई थी। लेकिन दिल्ली पुलिस और एनआईए ने जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु में एक के बाद एक कर कई गिरफ्तारियां कर मंसूबों पर पानी फेर दिया था।  एजाज के बारे में भारतीय एजेंसियों को उस वक्त बड़ी जानकारी हाथ लगी थी, जब स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS- K) के जम्मू कश्मीर में रहने वाले आतंकी पति जहांजेब और पत्नी हिना बेग दिल्ली से गिरफ्तार किया था। 

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने देशभर में 10 नए ESIC मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने आज...

पहलगाम आतंकी हमला : सेना ने श्रीनगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज मंगलवार को हुए आतंकी...

‘मैं फैमिली में पहली हूं जो सिविल सर्विसेज में आई,’ हर्षिता गोयल, हासिल की रैंक 2

हर्षिता गोयल ने यूपीएससी सीएसई 2024 के फाइन परिणाम...