सुप्रीम कोर्ट का फैसला- महिलाएं भी दे सकती हैं NDA की परीक्षा


सुनवाई के दौरान सेना ने कहा कि NDA परीक्षा में महिलाओं को शामिल न करना पॉलिसी डिसिजन है। इस पर अदालत ने कहा कि अगर यह पॉलिसी डिसिजन है तो यह भेदभाव से पूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी है। यह आदेश इसी साल 5 सितंबर को होने वाली NDA की परीक्षा से लागू होगा। सुनवाई के दौरान सेना ने कहा कि NDA परीक्षा में महिलाओं को शामिल न करना पॉलिसी डिसिजन है। इस पर अदालत ने कहा कि अगर यह पॉलिसी डिसिजन है तो यह भेदभाव से पूर्ण है।

आज की अन्य अहम खबरें…

बॉम्बे हाईकोर्ट से राज कुंद्रा को मिली अंतरिम राहत
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने साइबर से जुड़े पोर्नोग्राफी केस, 2020 में उनके जमानत की सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए सुरक्षित कर दी है। उन्होंने जमानत की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इससे पहले सत्र अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जा जायज: सज्जाद नोमानी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर उसकी तारीफ की है। बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने कहा कि मैं तालिबान को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि तालिबान ने पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा मजबूत सेनाओं को शिकस्त दी। इन नौजवानों ने काबुल की जमीन को चूमा और अल्लाह को शुक्रिया कहा। नोमानी ने कहा कि एक बार फिर यह तारीख रकम हुई है। एक निहत्थी कौम ने सबसे मजबूत फौजों को शिकस्त दी है। काबुल के महल में वे दाखिल हुए। उनके दाखिले का अंदाज पूरी दुनिया ने देखा। उनमें कोई गुरूर और घमंड नहीं था। बड़े बोल नहीं थे।

पेगासस मामले में केंद्र सरकार और ममता बनर्जी को SC का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पेगासस जासूसी मामले में केंद्र सरकार और ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया। इसे सरकार की ओर से दो सदस्यीय जांच आयोग के गठन को चुनौती देने वाली याचिका को लेकर जारी किया गया। मुख्य न्यायाधीश NV रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र और राज्य से जवाब मांगा। इस मामले पर अब 25 अगस्त को सुनवाई होगी। पेगासस से जुड़ी दूसरी याचिकाओं के साथ ही इस पर सुनवाई की जाएगी।

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर बरी
दिल्ली की राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को बरी कर दिया है। 2014 में दिल्ली के होटल में सुनंदा की लाश मिली थी। पुष्कर की मौत के बाद उनके पति शशि थरूर पर उनका मानसिक उत्पीड़न करने और हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। जिन धाराओं में थरूर को आरोपी बनाया गया था, उनमें दोषी पाए जाने पर उन्हें 3 से 10 साल तक की कैद की सजा हो सकती थी। बुधवार को कोर्ट का फैसला आने पर थरूर ने जज से कहा कि पिछले 7.5 साल दर्द और यातना भरे रहे।

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 56100 और निफ्टी 16650 के पार
बुधवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 56,073.31 और निफ्टी 16,691.95 पर खुला और अभी बाजार रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 270 अंकों की तेजी के साथ 56,060 पर और निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 16,675 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें HDFC बैंक के शेयर 2% और HDFC के शेयर 1% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

मद्रास हाईकोर्ट का निर्देश- पिंजरे में कैद CBI को रिहा करो
मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि CBI के पास केवल संसद को रिपोर्ट करने की स्वायत्ता होनी चाहिए। विपक्ष का आरोप है कि यह केंद्र सरकार के हाथों का पॉलिटिकल टूल बन गया है। कोर्ट ने कहा कि CBI को CAG की तरह होना चाहिए, जो केवल संसद के प्रति जवाबदेह है। अदालत ने कहा कि यह आदेश पिंजड़े में बंद तोते को रिहा करने का प्रयास है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर UNSC मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे
विदेश मंत्री एस रविशंकर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। वे यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। पहले दिन यानी 18 अगस्त को प्रोटेक्टिंग द प्रोटेक्टर्स विषय पर खुली बहस होगी। इसमें शांति के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा होगी। वहीं, 19 अगस्त को सबसे अहम मीटिंग है। इसका विषय आतंकवाद से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा है। भारत इस महीने UNSC की अध्यक्षता कर रहा है।

रीयलमी लॉन्च करेगी अपना सबसे पॉवरफुल मोबाइल
चीनी कंपनी Realme भारत में अपना सबसे पॉवरफुल मोबाइल फोन लॉन्च करेगी। GT 5G नाम का यह स्मार्टफोन वनीला एडिशन कहा गया है। इसके साथ ही कंपनी मास्टर एडिशन फोन भी लॉन्च करेगी। इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसी दिन Realme का पहला लैपटॉप भारत में लॉन्च होगा। यह लाइटवेट डिजाइन में आएगा।

ED के सामने 5वीं बार पेश नहीं हुए अनिल देशमुख
मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी यानी प्रवर्तन निदेशालय के सामने 5वीं बार महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पेश नहीं हुए। हालांकि, पिछली चार बार की तरह ही देशमुख की जगह उनके वकील इंद्रपाल सिंह ED ऑफिस पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट में याचिका लंबित होने का हवाला देते हुए और वक्त मांगा। सिंह ने कहा कि हम ED का पूरा सहयोग कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने देशमुख को बड़ा झटका देते हुए ED द्वारा शुरू की गई जांच पर रोक लगाने से मना कर दिया था, जिसके बाद देशमुख की ओर से एक पुनर्विचार याचिका दायर की गई है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुनंदा पुष्कर डेथ केस:कांग्रेस सांसद थरूर दिल्ली की स्पेशल कोर्ट से बरी

Wed Aug 18 , 2021
नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को सुनंदा पुष्कर मौत मामले में थरूर को बरी कर दिया है। 2014 में […]

You May Like

Breaking News