सुनंदा पुष्कर डेथ केस:कांग्रेस सांसद थरूर दिल्ली की स्पेशल कोर्ट से बरी

नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को सुनंदा पुष्कर मौत मामले में थरूर को बरी कर दिया है। 2014 में दिल्ली के होटल में सुनंदा की लाश मिली थी।

पुष्कर की मौत के बाद उनके पति शशि थरूर पर उनका मानसिक उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। बुधवार को फैसला आने पर थरूर ने कोर्ट का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 7 साल से दर्द और यातनाएं झेल रहा था।”

स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने फैसला सुनाते हुए केस को रद्द कर दिया। थरूर की तरफ से वकील विकास पहवा कोर्ट में हाजिर हुए। राज्य सरकार की तरफ से एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल श्रीवास्तव मौजूद थे। कार्यवाही वर्चुअली (ऑनलाइन) की गई। इसमें थरूर भी शामिल हुए। कोर्ट ने 12 अप्रैल को अपना फैसला रिजर्व कर लिया था।

थरूर का बयान- मुझे न्यायपालिका पर भरोसा था
कोर्ट का फैसला आने के बाद थरूर मे कहा, “दिल्ली पुलिस ने मेरे खिलाफ जो केस दर्ज किया था, उससे बरी करने के लिए मैं जज गीतांजलि गोयल का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं पहले से कहता आया हूं के आरोप बेबुनियाद हैं। सुनंदा की मौत के बाद मेरे खिलाफ केस दर्ज होने बुरे सपने की तरह था, जो आज बीत गया है।”

थरूर ने आगे कहा, “मुझ पर कई आरोप लगे, मीडिया में बुरा-भला कहा गया, लेकिन मैंने न्यायपालिका पर भरोसा बनाए रखा। न्याय की जीत होने के बाद उम्मीद है कि मैं और मेरा परिवार सुनंदा की यादों के साथ शांति से जीवन गुजार सकेंगे। मैं अपने वकील विकास पहवा और गौरव गुप्ता को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं।”

सुनंदा ने दोस्त से कहा था- पति के गैर महिला से रिश्ते थे
सुनंदा पुष्कर की दोस्त वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने बयान में कहा था कि थरूर के मेहर तरार नाम की महिला से रिश्ते थे। सुनंदा ने उन्हें बताया था कि थरूर और मेहर जून 2013 में दुबई के एक होटल में तीन रात साथ रुके थे। एक दिन सुनंदा ने नलिनी को फोन किया, तब वह काफी दुखी थी। थरूर और मेहर के बीच मैसेज में बातचीत होती है। एक मैसेज में लिखा था कि शशि थरूर चुनाव के बाद सुनंदा को तलाक देने की तैयारी में थे।

दिल्ली के होटल में मिली थी सुनंदा की लाश
सुनंदा पुष्कर की मौत 17 जुलाई 2014 को दिल्ली के फाइव स्टार होटल में हुई थी। उनकी होटल रूम में बेड पर पड़ी मिली थी। लंबी पड़ताल के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके पति शशि थरूर के खिलाफ IPC 498A (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा महिला के साथ क्रूरता) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज किया था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया था?

  • सुनंदा के शरीर में अल्‍कोहल के अंश नहीं मिले।
  • सुनंदा के चेहरे और हाथों पर 10 से ज्यादा खरोंच के निशान थे, हालांकि उन्हें जानलेवा नहीं कहा जा सकता।
  • रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा की मौत प्राकृतिक नहीं थी।
  • सुनंदा की मौत की प्रमुख वजह डिप्रेशन की दवा अल्प्राजोलम का ओवरडोज हो सकती है।
  • पुलिस को सुनंदा के कमरे से अल्प्राजोलम (अल्प्रैक्स) की दो खाली स्ट्रिप्स मिली थीं। सुनंदा ने शायद 27 टेबलेट्स खाई थीं।
  • एक्सपर्ट्स का कहना है कि अल्प्राजोलम की ज्यादा मात्रा से दिमाग की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है। बेहोशी और मौत संभव है।
  • सुनंदा की मौत जहर के कारण हुई, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट न तो आत्महत्या को खारिज करती है और न ही इसकी पुष्टि करती है। सूत्रों ने जहर की प्रकृति को जाहिर नहीं किया।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि सुनंदा की मौत शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच हुई।
  • एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा की मौत ड्रग ओवरडोज की वजह से नहीं हुई है, बल्कि उन्हें जानबूझकर ओवरडोज दिया गया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...