रवि नैय्यर ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर करी जनसंपर्क की शुरूआत
आदर्श नगर की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है , कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने के लिये तैयार है : रवि नैय्यर
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के आदर्श नगर विधानसभा के प्रत्याशी रवि नैय्यर ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर जनसंपर्क की शुरुआत की ।
नैय्यर को जानता का स्नेह और विश्वास मिल रहा है और जनता ने मौजूदा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकनें का मन बना लिया है ।
आदर्श नगर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में परिवर्तन की लहर चल रही है और जनता ने कांग्रेस सरकार के पाँच साल के कार्यकाल से परेशान होकर भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है । रवि नैय्यर ने सेवा के कार्यों के माध्यम से राजनीति में अलग पहचान बनाई है । महात्मा गांधी जी की जो लाइन थी “ वैष्णव जन तो तिन्हे कहिए , पीर पराई जाने ना” को असली में चरितार्थ करने का कार्य रवि नैय्यर जी ने किया है चाहे वो जयपुर के लोगो की सेवा का विषय हो , कोविड का विषय हो या गौ सेवा का अवसर हो।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोदी जी की सोच के अनुसार अच्छा कदम और अच्छा प्रयास आदर्श नगर विधानसभा में हुआ है । हमारे प्रधानमंत्री सामाजिक सरोकार तन समर्पित, मन समर्पित,जीवन समर्पित , स्वप्न अर्पित, प्रश्न अर्पित, आयु का क्षण क्षण समर्पित की भावना से कार्य कर रहे है और वैसे ही हमारे रवि नैयर समाज के लिए कार्य कर रहे है ।
रवि नैय्यर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने राजनीति में इसलिए कदम रखा कि मोदी जी देश में सनातन के लिए इतना काम कर रहे है तो कुछ आहुति उसमें मेरी भी होनी चाहिए। आज प्रदेश में महिला अत्याचार , पेपर लीक, गौ तस्करी जैसी घटनाओं से जनता में आक्रोश व्याप्त है । आज मैं जन संपर्क पर जा रहा हूँ तो देख रहा हूँ की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है ।मौजूदा विधायक ने पाँच तुष्टिकरण के तहत कार्य किया है जिसका आलम यह कि समाज का हर वर्ग आदर्श नगर में परिवर्तन चाहता है ।कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह , प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
रवि नैय्यर ने आदर्श नगर में जन संपर्क की शुरुआत जवाहर नगर की कच्ची बस्ती से की । कच्ची बस्ती में लोगो ने नैय्यर का ज़ोरदार स्वागत किया और बड़े बुजुर्गों ने स्नेह आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद आदर्श नगर बीस दुकान स्थित श्री कृष्णा मंदिर में आयोजित अन्नकूट महोत्सव एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में स्नेह और आशीर्वाद मिला। देवतुल्य जनता से भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की ।
रवि नैय्यर ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल प्रदेश में कोई काम नही किया और हर बार की तरह चुनाव के समय खोखले वादे करके प्रदेश की जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है ।राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है और आदर्श नगर में प्रचंड बहुमत से भाजपा जीतेगी और अगले पांच साल तीव्र गति से विकास होगा।
रवि नैय्यर ने आदर्शनगर विधानसभा के नीलकंठ महादेव मंदिर जवाहर नगर , राधिका विहार आगरा रोड ,इंद्रप्रस्थ कॉलोनी,गणेश विहार, बसंत विहार आगरा रोड ,श्रीनाथ विहार आगरा रोड ,लक्ष्मी नारायण मंदिर आगरा रोड ,ग्रीन पार्क कॉलोनी आदि जगह पर जन संपर्क किया ।