10 माह बाद विद्यालयों में लौटी छात्र छात्राओं की रौनक
पीपाड़ शहर/जसपाली. पीपाड़ शहर तहसील में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव जसपाली के प्रधानाचार्य किशन टाक ने कोरोना की आपदा को अवसर में बदलते हुए बदल दी विद्यालय की तस्वीर स्वयं के खर्चे से एवं भामाशाह के सहयोग से ढाई सौ से अधिक पेड़ पौधे रंग रोगन गार्डन सेनीटाइजर मशीन,कपड़े के मास्क सहित तैयार कर विद्यार्थियों को दी नई सौगात।
निष्कर्ष क्लासेज के डायरेक्टर जितेन्द्र कच्छावाह, भामाशाह रामकिशोर टाक,पार्षद पीयुष शर्मा,माणक सोलंकी ने सहयोग से विधालय परिवार के कक्षा 9 व 10 के विधार्थियों को पानी की बोतले भेंट की जिससे कोराना महामारी के तहत आपस में साझा नही कर सके और अपना स्वस्थ्य का ख्याल रहे। श्री यादें मां नवयुवक मण्डल द्वारा 121 छात्र छात्राओं को सर्दी से निजात हेतु गर्म ऊनी स्वेटर भेंट किये। इस मौके पर समाजसेवी केवलराम प्रजापत ने युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सरपंच परमेश्वर चौकीदार,अल्लाह बक्स,पूर्व सरपंच छत्रसेन,मदनलाल शर्मा,हिराराम मुण्डेल सहित ग्रामीणों ने विधालय में हर संभव मदद का विश्वास दिलाया। हरित राजस्थान के तहत पूर्व जोधपुर संभागीय आयुक्त समित शर्मा से भी सम्मानित हो चुके हैं प्रधानाचार्य किशन टाक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय समय में स्टॉप ईश्वर सिंह, एलडीसी अशोक कच्छावाह, विजय सिंह, सुरेश चंद शर्मा, करमाराम सविता सहित स्टाफ मौजूद रहा।